श्रीनिका भूआर्य के जन्मदिवस की तीसरी वर्षगाँठ के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी मोहला हेमेंद्र भूआर्य के द्वारा मोहला ब्लाक के क्षेत्र पाऊर्खेड़ा कन्या आश्रम की बलिकाओ को न्यौता भोज करवाया गया


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
दिनांक 03.02.2025 को श्रीनिका भूआर्य के जन्मदिवस की तीसरी वर्षगाँठ के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (रा) मोहला हेमेंद्र भूआर्य के द्वारा कन्या आश्रम पाऊर् खेड़ा वि. ख. मोहला मे आश्रम की बलिकाओ हेतु न्यौता भोज का आयोजन किया गया.. इस अवसर पर बच्चो के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.. ओर बच्चो को मिठाई का वितरण किया गया…इस अवसर पर SDM जी के परिवार सहित आश्रम अधिक्षिका एवम अन्य अधिक्षकगण उपस्थित रहे….