थाना चिल्हाटी पुलिस ने की महाराष्ट्र दारू संत्री पर ताबड़तोड़ कार्यवाही एवं खडगांव पुलिस ने की कच्ची महुआ शराब पर कारवाही और थाना खड़गांव पुलिस और डीआरजी बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया

जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी

 

दिनांक 07.04.2024

 

थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम बोगाटोला निवासी आरोपी महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी संत्री दारू के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।

थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम बोगाटोला मे आरोपी बुधराम सलामें के कब्जे से 64 नग देशी संत्री दारू महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

 

आरोपी बुधराम सलामें पिता शिवराम सलामें उम्र 32 साल साकिन बोगाटोला थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी के खिलाफ अप0 क्रं. 34/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया ।

 

 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी श्रीमान पीताम्बर पटेल व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 06.04.2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपी बुधराम सलामें पिता शिवराम सलामें उम्र 32 साल साकिन बोगाटोला थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी छ0ग0 ने बुढी बंजारी चौक साल्हे के पास थैला में रखकर महाराष्ट्र शराब रखकर बिक्री हेतु बैठा कि सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी बुधराम सलामें के कब्जे से देशी संत्री 25 मु.पी. महाराष्ट्र ब्राण्ड 64 नग शीलबंद प्रत्येक में 90 एमएल भरा हुआ प्रत्येंक की कीमती 40/रूपये जुमला शराब 5.760 बल्क लीटर कीमती 2560/रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 34/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।

 

उक्त कार्यवाही सउनि चिन्ताराम टाण्डेकर , आर0 1685 जितेन्द्र कुमार वर्मा, आर0 1699 राजेश करपे का सराहनीय योगदान रहा

 

 

 

 

जिला-मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

दिनांक – 07.04.2024

अवैध कच्ची महुअ शराब बिक्री हेतु निर्माण करने वालों के विरूध्द ताबडतोड थाना खडगांव पुलिस की कार्यवाही ।

आरोपी सदेराम कमरो ग्राम गोटा पारा खरदी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

आरोपी के कब्जे उसे घर परछी से 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमति 1200 रूपये एवं बिक्री रकम 230 जुमला रकम 1430 रूपये को किया गया जप्त।

सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी श्री वाय.पी.‍ सिंह ( भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भा. पु. से) एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक ‍तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के ‍ नेतृत्व में दिनांक 07.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम खरदी गोटा पारा में आरोपी सदेसिंह कमरो पिता चैतराम कमरो उम्र 33 साल ग्राम गोटापारा खरदी थाना खडगांव जिला मो.मा.अं0चौकी के कब्जे से एक सफेद मटमैला रंग के प्लास्टिक जरकीन में 10 बल्लक लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति 1200 रूपये एवं बिक्री रकम 230 रूपये जुमला कीमति 1430 रूपये को जप्तच कर अपराध क्र0 37/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में सहा. उप निरी. जगमोहन कुजाम, आर. 264 कैलाश मसीह, आर. 189 राहुल सिंह के सराहनीय भुमिका रही

 

 

 

 

जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

दिनांक-07/04/2024

 

आज दिनांक 07/04/2024 को थाना मानपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत थाना मानपुर,खडगांव, डीआरजी बल के साथ शांति वयवस्था बनाए रखने हेतु फ़्लैग मार्च निकाला गया।

इस फ़्लैग मार्च के साथ प्रशासन की SVEEP टीम के द्वारा बाजार स्थल पर शांति पूर्ण मतदान करने हेतु आम नागरिकों को शपथ दिलाया गया ।

फ़्लैग मार्च में एसडीओपी मानपुर श्री मयंक तिवारी , एसडीएम मानपुर श्री आदित्य योगी, तहसीलदार,जनपद सीईओ,बीएमओ,थाना प्रभारी मानपुर रविशंकर डहरिया के साथ 100 पुलिस के जवान और 100 जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन शामिल हुए

शांतिपूर्ण, निर्भीक, निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को दिलाई गई शपथ।

चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की लोगों को दी गई जानकारी।

शांतिपूर्ण, निर्भीक, निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को दिलाई गई शपथ।

चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की लोगों को दी गई जानकारी।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी श्रीमान पीताम्बर पटेल व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मानपुर श्री मयंक तिवारी, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मानपुर उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व मे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए माननीय चुनाव आयोग के द्वारा आदर्श आचार संहिता 16 मार्च को लागू की गई है, लोकसभा चुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं को निर्भीक होकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने एसडीएम मानपुर श्री आदित्य योगी, तहसीलदार,जनपद सीईओ,बीएमओ, व 100 पुलिस के जवान और 100 जनपद के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मितानिन शामिल हुए। मानपुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया । फ्लैग मार्च के दौरान मतदाता जागरूकता के तहत निष्पक्ष मतदान, निर्भीक मतदान, शतप्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आमलोगों को शपथ दिलाई गई एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी गई। फ्लैग मार्च के दौरान मतदाता जागरूकता के तहत निष्पक्ष मतदान, निर्भीक मतदान, शतप्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आमलोगों को शपथ दिलाई गई एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129