छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने लंबित टी संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
अतिरिक्त कलेक्टर महोदया ने कलेक्टर महोदय के निर्देश पर प्रथम जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक संचालित की जिसमे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने लंबित टी संवर्ग की समस्याओं को अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल मेडम के समक्ष रखा । जिस पर मेंडम जी ने जिला शिक्षाधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे से सीधा संज्ञान लेते हुए समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्देशित किया .।संगठन ने निम्न विषय को प्रमुखता से रखा । 1.लम्बित कार्योत्तर अनुमति को अतिशीघ्र प्रदान करने, 2.लम्बित नान डी एड ,बीएड ,का एरियस भुगतान करने बाबत ।3.पदोन्नति संशोधन के विगत चार महीने का लम्बित वेतन जारी करने और चौकी ब्लाक के 2005 बैच के टी संवर्ग के साथियों का डी ए का एरियस के भुगतान के संदर्भ में विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल और उपाध्यक्ष आशीष वर्मा ने प्रमुखता से अपनी समस्याओं को रखी ।