विधायक इंद्रशाह मंडावी के प्रयास से 2025-2026 बजट में सिंचाई के क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों को किया गया शामिल

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के

मोहला मानपुर

विधायक इंद्रशाह मंडावी के प्रयास से 2025-2026 बजट में सिंचाई के क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों को किया गया शामिल

अंबागढ़ चौकी: मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने 2025-26 के कार्य निष्पादन बजट में विधानसभा में क्षेत्रवासियों के मांग अनुरूप सिंचाई के क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विभिन्न जलाशयों का निर्माण, जीर्णोद्धार तथा नहर लाइनिंग, तट तथा केनाल निर्माण साथ ही विभागीय कार्यालयों एवं कॉलोनी निर्माण जैसे अनेकों विकास कार्यों को बजट में शामिल कराया है। विधायक मंडावी के अनुशंसा पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला अंतर्गत विधानसभा मोहला-मानपुर के मिस्प्री जलाशय निर्माण कार्य हेतु 500 लाख का प्रावधान किया गया है जिस पर जारी वर्ष में 20 लाख व्यय, विधानसभा के करहीपुर जलाशय निर्माण कार्य हेतु 600 लाख का प्रावधान जिसमें चालू वर्ष में 20 लाख व्यय तथा जिले में संभागीय कार्यालय, उपसंभाग एवं आवासीय परिसर निर्माण कार्य हेतु अनुमानित लागत 1000 लाख के विरुद्ध चालू वर्ष ने 20 लाख का व्यय संभावित किया गया है।

इसी प्रकार विधानसभा के हेलमकोडो बैराज का निर्माण कार्य एवं उद्घहन सिंचाई योजना कार्य, मोंगरा बैराज परियोजना अंतर्गत बायीं तट नहर के मुख्य नहर से पांगरी तट पर नहर कार्य, दायीं तट मुख्य नहर का लाइनिंग कार्य, मोंगरा बैराज के दायीं तट नहर के पांगरी माईनर का निर्माण, मोंगरा बैराज परियोजना के दायीं तट मुख्य नहर के 02 नग जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य, मोंगरा बैराज में में सिंचाई निरीक्षण गृह का निर्माण कार्य, मोंगरा बैराज के डाउन स्ट्रीम में प्रोटेक्शन कार्य, करमतरा में धोबीघाट टोला पर एनीकेट का निर्माण कार्य, कोटरी नदी में डाइक का निर्माण, तोलूम एनीकेट का निर्माण कार्य, भावसा चवेला एनीकेट का निर्माण कार्य, गौलीटोला एनीकेट कम काजवे का निर्माण, मिस्प्री जलाशय निर्माण कार्य, सांगली व्यपवर्तन योजना का निर्माण कार्य, करहीपुर जलाशय निर्माण कार्य, जिले में संभागीय कार्यालय, उपसंभाग एवं आवासीय परिसर का निर्माण कार्य, मोंगरा कालोनी के मरम्मत जीर्णोद्धार एवं विस्तार कार्य, बोईरडीह जलाशय निर्माण, एकटकन्हार जलाशय निर्माण, बिरझुटोला जलाशय जीर्णोद्धार कार्य, करिया डोंगरी जलाशय जीर्णोद्धार, एकटकन्हार जलाशय जीर्णोद्धार, घोटिया जलाशय जीर्णोद्धार, मोहला में सिंचाई कॉलोनी निर्माण, इरागांव जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, मोहला टारबांध का जीर्णोद्धार, पाउरझोला जलाशय का जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, नीचेकोहड़ा जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, देवरसुर जलाशय जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग कार्य का मंजूरी जारी बजट सत्र में शामिल किया गया है।

क्षेत्र में विशेषकर सिंचाई के दिशा में करोड़ों के विकास कार्यों को बजट में शामिल करवाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस पर पीसीसी सदस्य संजय जैन, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, लच्छू साबले, राजकुमार ध्रुव, अब्दुल खलीक, मीना मांझी, नोहरु राम कुमेटी, दिनेश शाह मंडावी, मनीष निर्मल, लगनू राम चंद्रवंशी, ऋषभ ठाकुर, हरि मिश्रा, बीदे राम नूरेटी, कुमारी बाई जुरेशिया, पन्ना मेश्राम, रामेंद्र गोआर्य, जनपद अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, सईदा खान, अगनू राम कुमेटी, अभिलाषा मेश्राम, गमिता लोनहारे, योगेश पटेल, सरस्वती ठाकुर, लता साव, भूषण तिवारी, रामकेवल विश्वकर्मा, सुजान पुरामे, अवध चुरेंद्र, घसीया नाग, करण बोगा, बालचंद कोरेटी, बृजलाल दुग्गा, ललित ठाकुर, छाया उईके, सुशीला भंडारी, खेमिका बोगा, पुष्पा आतराम, बृजबती धुर्वे, रवेंद्र मांझी, राजू पोटावी, कांता ठाकुर सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवम क्षेत्रवासियों ने विधायक इंद्रशाह मंडावी को धन्यवाद दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129