एसपी यशपाल सिंह के निर्देशन में ताबड़तोड़ कारवाही

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

दिनांक – 07/08/2025

थाना – मदनवाड़ा

ऑपरेशन प्रयास अंतर्गत मिली बड़ी सफलता शासन द्वारा 08 लाख का ईनामी नक्सली श्रीकांत पुनेम औंधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का नक्सली कमांडर गिरफ्तार

माओवादियों से मुठभेड़ में खुर्सेखुर्द जंगल से नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मैड 9mm पिस्टल मय मैंगजीन एवं जिंदा राउंड सहित पुलिस ने जिंदा पकड़ा।

श्रीकांत पुनेम वर्तमान में माओवादी संगठन डी.वी.सी मेम्बर एवं औंधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर है।

सक्रिय नक्सली कमांडर से हथियार वं नक्सली दस्तावेज जप्त

डीआरजी-आईटीबीपी की संयुक्त कार्यवाही से नक्सली संगठन की टूटी कमर

पुलिस पार्टी पर नक्सलियों की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में एक नक्सली कमांडर गिरफ्तार, फरार नक्सलियों की खोज में जंगल में सर्चिग की गई तेज।

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव  अभिषेक शांडिल्य (आईपीएस) के निर्देशन एवं  पुलिस अधीक्षक  वाय. पी. सिंह (आईपीएस) महोदय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन प्रयास” के तहत नक्सल विरोधी कार्यवाही संपन्न दिनांक 06.08.2025 को थाना मदनवाड़ा क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुर्सेकला, कुर्सेखुर्द के जंगल क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की विश्वसनीय सूचना प्राप्त होने पर एरिया डोमिनेशन एवं सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही की गई।

इस अभियान हेतु थाना मानपुर से डी.आर.जी. के 27 जवानों का बल, थाना मदनवाड़ा से ITBP 27वीं वाहिनी डी कंपनी के सहायक कमांडेंट श्री बलवीर सिंह के नेतृत्व में 30 जवानों का बल तथा कैंप बसेली से ITBP 44वीं वाहिनी ई कंपनी के बल सहित कुल संयुक्त बल रवाना हुआ। सुरक्षाबल जैसे ही आमाटोला की ओर से खुर्सेकला होते हुए खुर्सेखुर्द की ओर बढ़ रहे थे, तभी लगभग 04:00 बजे सशस्त्र माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर घात लगाकर हमला किया गया। नक्सलियों ने जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग प्रारंभ कर दी। सुरक्षाबल ‌द्वारा आत्मरक्षा एवं जवाबी कार्यवाही करते हुए मोर्चा संभाला गया और जंगल में नक्सलियों की घेराबंदी की गई। घने जंगल का फायदा उठाकर अधिकांश नक्सली भाग निकले। मौके पर की गई सघन तलाशी के दौरान एक नक्सली को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपना नाम श्रीकांत पुनेम उर्फ सुकनाम पुनेम, निवासी ग्राम सावनार, थाना गंगलूर, जिला बीजापुर बताया। उक्त नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन डी.वी.सी मेम्बर एवं वर्तमान में आँधी-मोहला संयुक्त एरिया कमेटी का कमांडर होना स्वीकार किया। घटना थांना मदनवाडा क्षेत्र का होने से मदनवाडा में नक्सलियों के विरुदध 109 (1) भारतीय न्याय संहिता 25.27 आर्म्स एक्ट, एवं विधि विरुदध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की धारा 10, 13,38(2) 39(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नक्सली कमांडर श्रीकांत पूनम उर्फ सुखनाम पूनेम को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सली कमांडर के कब्जे से निम्न सामग्रियाँ जप्त की गई है।

एक 9एमएम पिस्टल मय मैगजीन (4 जिंदा कारतूस सहित)

एक स्मार्टफोन (Realme कंपनी)

एक पावर बैंक (Realme, 20000 MAH)

09 mm के 2 खाली खोखे एवं AK-47 के 3 खाली खोखे

नगदी रकम 11080 /- रुपये

1 प्लास्टिक थैला, जिसमेंः

“एसी हैंडबुक – मई 2017” (सीपीआई माओवादी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी)

“पार्टी संविधान – केंद्रीय कमेटी सीपीआई (माओवादी)”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129