जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह ने कहा शिक्षा ही सशक्त समाज की नींव है


- जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का
ग्राम केसरीटोला, ब्लॉक अंबागढ़ चौकी
तिथि – 24/06/2025
आज ग्राम केसरीटोला के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह, उल्लास और भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह जी ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। शाला परिवार और ग्रामवासियों द्वारा सिंह जी का पारंपरिक स्वागत किया गया। स्कूल में नवप्रवेशी बच्चों के लिए रंग-बिरंगी सजावट की गई थी, जिससे बच्चों में आनंद और आत्मविश्वास झलक रहा था।
बच्चों को दी मिठास और मार्गदर्शन
कार्यक्रम में नम्रता सिंह जी ने नन्हें बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया, उन्हें मिठाई खिलाई, पुस्तकों, कॉपियों, स्कूल बैग और गणवेश का वितरण किया। बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखकर समस्त परिसर जीवंत हो उठा। उन्होंने बच्चों को निरंतर स्कूल आने, अनुशासन से पढ़ाई करने और अपने सपनों को ऊँचाई देने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिक्षा पर प्रेरणादायक उद्बोधन
अपने उद्बोधन में नम्रता सिंह ने कहा
शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और आत्मनिर्भरता की दिशा में पहला मजबूत कदम है। आज का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि जब एक बच्चा स्कूल की दहलीज पर पहला कदम रखता है, तो पूरे समाज का भविष्य संवरने लगता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जिससे गरीबी, असमानता और अंधविश्वास से समाज को बाहर निकाला जा सकता है। शिक्षा जितनी मजबूत होगी, समाज उतना ही प्रबुद्ध और समृद्ध होगा।
अभिभावकों से किया विशेष आग्रह
उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि वे केवल बच्चों को स्कूल भेजने तक ही सीमित न रहें, बल्कि उनकी पढ़ाई, मनोबल और समग्र विकास में भागीदार बनें। एक शिक्षित माता-पिता ही अपने बच्चों को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है।
भविष्य में और बेहतर सुविधाओं का आश्वासन
नम्रता सिंह जी ने यह भी आश्वस्त किया कि केसरीटोला एवं अन्य ग्रामीण अंचलों के शालाओं में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, आधारभूत सुविधाएँ, शिक्षकों की उपस्थिति और बच्चों की आवश्यकताओं पर जिला प्रशासन और पंचायत का पूरा ध्यान रहेगा।
समारोह में उमड़ा ग्रामवासी जनसमूह
इस आयोजन में संदीप साहू मंडल अध्यक्ष कौड़ीकसा, झनक सोनवानी महामंत्री मंडल कौड़ीकसा, मुकेश मंडावी सरपंच पांगरी, ओंकार तिवारी अध्यक्ष शाला प्रबंधन, श्रीमती मीना वैध उपसरपंच पांगरी,ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ, पालकगण, भाजपा कार्यकर्ता, माताएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।