मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी ने कहा बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ ना खेले विष्णुदेव की सरकार

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

 

अंबागढ़ चौकी: छत्तीसगढ़ शासन के अनुसार स्कूलों एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। इससे पहले भी इस पर पूरा चर्चा किया जा चुका था पर शिक्षकों के भारी विरोध के बाद इसे अमल में नहीं लाया जा सका परंतु अब सरकार ने पालक, शिक्षक एवं विपक्ष के लाख विरोध के बावजूद पूरे प्रदेश में युक्तियुक्तकरण नीति को लागू कर दिया है। इस पर मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कड़ा विरोध जताया है एवं सरकार के नियत पर ही सवाल खड़ा किया है। उन्होंने सरकार से मार्मिक अपील भी किया है कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ विष्णुदेव की सरकार को नहीं खेलना चाहिए। युक्तियुक्तकरण को सरकार के नजरिए से संसाधनों के बेहतर उपयोग, बच्चों के गुणवत्तापूर्ण एवं निरंतर शिक्षा, ड्रॉपआउट की समस्या कम, शिक्षक संसाधनों का बेहतर उपयोग के दृष्टिकोण से देखा जा रहा है वहीं शिक्षक संघ इसे शिक्षकों के साथ अन्याय बता रहे है तथा नए रोजगार के अवसर खत्म करने वाली साथ ही यह बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी बुरा असर डालेगा।

 

नवीन सेटअप के अनुसार प्राथमिक में 1+1 तथा माध्यमिक में 2+1 शिक्षक का नियम

विधायक के कहा कि नवीन सेटअप के अनुसार 60 बच्चों में केवल 2 शिक्षकों (प्रधानपाठक सहित) के अनुसार एक शाला में केवल दो ही शिक्षक रहेंगे जो 20 विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी सम्पादित करेंगे। ऐसे में आप आंकलन करे कि क्या यह संभव है। इसी प्रकार माध्यमिक शालाओं में नया सेटअप के अनुसार 18 विषयों के लिए 1+3 या 4 शिक्षक (प्रधानपाठक सहित) रखा जा रहा है। जबकि 2008 एवं 2022 के सेटअप अनुसार यह विपरीत है। इससे बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता में भारी कमी आयेगा। 4 शिक्षक 3 कक्षाओं के 18 कालखंड को कैसे पढ़ाएंगे यह विचारणीय है।

 

मोहला-मानपुर विकासखंड में ही शिक्षकों की सैकड़ों पद रिक्त

विधायक ने कहा कि जिले के मोहला एवं मानपुर दोनों विकासखंडों में ही शिक्षकों के सैकड़ों पद रिक्त है जिसे भरने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। मानपुर विकासखंड में सहायक शिक्षक के 334 पद रिक्त है तथा प्रधान पाठक के 15 पद रिक्त है। इसी प्रकार माध्यमिक शाला में शिक्षक के 116 एवं प्रधानपाठक के 13 पद रिक्त है। विकासखंड मोहला में 81 प्राथमिक शाला एकल शिक्षकीय है एवं 2 शिक्षकविहीन है। 14 माध्यमिक शाला में केवल दो शिक्षक कार्यरत है। वर्तमान में मोहला में 85 सहायक शिक्षक, 19 शिक्षक, हाईस्कूल में 07 तथा हायर सेकेंडरी स्कूलों में 5 पद विषय शिक्षक के रिक्त है। जबकि सरकार को शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ना चाहिए। जिससे सरकार बचना चाह रही है।

 

शिक्षकों पर कार्य का दबाव होगा, मानसिक प्रताड़ना, गुणवत्ता होगी प्रभावित

विधायक मंडावी ने कहा कि प्रायमरी स्कूल में पांच कक्षाओं के लिए दो शिक्षक होंगे जो 20 विषयों का पढ़ाई कराएंगे इसके अलावा विभागीय कार्य अलग है। साथ ही शासन-प्रशासन के हर क्रियाकलापों में शिक्षकों को ड्यूटी लगाई जाती है। यही नियम माध्यमिक शाला में 3 कक्षाओं के लिए 4 शिक्षक 18 विषय होगा जिन्हें निर्धारित समयावधि में 4 शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कराया जाना है। जो संभव नहीं है। इससे शिक्षकों पर कार्य का भारी दबाव होगा तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित भी होंगे जिसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ेगा।

 

बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं युवाओं की नौकरी को दरकिनार कर पूंजीपतियों का खजाना भर रही सरकार

विधायक मंडावी ने कड़े लहजे में कहा कि भाजपा की सरकार बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं युवाओं की नौकरी को दरकिनार कर पूंजीपतियों का खजाना भरने का कार्य कर रही है। युक्तियुक्तकरण एक बहुत बड़ा अभिशाप है जिससे कई सालों तक एक भी भर्ती नहीं आयेगीं और प्रदेश का शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेलते रहेगा। गरीब का बच्चा और गरीब होगा। बच्चे शिक्षा से वंचित होंगे और विकृत मानसिकता के साथ अपराध की ओर बढ़ेगा। इससे धनाढ्य वर्ग विशेष को ही फायदा होगा जिसके लिए शिक्षा एक व्यापार मात्र है। भाजपा की सरकार पूंजीपतियों की ही सरकार है यह फिर से युक्तियुक्तकरण के माध्यम से दर्शाया जा रहा है।

 

वित्तीय कुप्रबंधन में फंसी सरकार, रोजगार के नए अवसर को खत्म कर रही

विधायक मंडावी ने कहा कि भाजपा की सरकार युक्तियुक्तकरण कर शिक्षकों के रूप में मिलने वाली नए रोजगार के अवसर को खत्म करना चाह रही है। यह सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को भी दर्शाता है। यह सर्वविदित है कि भाजपा ने कभी नियमित शिक्षक का भर्ती ही नहीं किया है। जबकि कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में दो बार नियमित शिक्षक का भर्ती किया था। भाजपा सरकार में आने के बाद पहली 57 हजार फिर 33 हजार शिक्षक भर्ती का ढोल पीटा गया, युवाओं को सपने दिखाया गया पर अब तक भर्ती नहीं किया गया। वहीं भर्ती को ही खत्म करने के लिए सरकार ने युक्तियुक्तकरण लाया है। प्रदेश के शिक्षित युवाओं के साथ यह सबसे बड़ा धोखा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129