विकास खंड मानपुर के खड़गांव कलस्टर में 1837 आवेदनों का हुआ समाधान, अंबागढ़ चौकी के आतरगांव में 2363 आवेदनों हुए निराकृत

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

 

सुशासन तिहार 2025

 

आतरगांव व खड़गांव में आयोजित समाधान शिविर बना ग्रामीणों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का मौका

 

विकास खंड मानपुर के खड़गांव कलस्टर में 1837 आवेदनों का हुआ समाधान, अंबागढ़ चौकी के आतरगांव में 2363 आवेदनों हुए निराकृत

 

हितग्राही मूलक विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया

 

मोहला 23 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। जिले में समाधान शिविर अलग अलग कलस्टर में निरंतर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के माध्यम से अब तक हजारों ग्रामीणों को लाभान्वित किया जा चुका है। समाधान शिविर ग्रामीणजनों के लिए अपनी समस्याओं से निजात पाने का एक सशक्त माध्यम साबित हो रहा है। शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं को सुनने के साथ निराकरण किया जाकर लाभान्वित किया जा रहा है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत खड़गांव एवं जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आतरगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। खड़गांव में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1837 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार विकासखंड अम्बागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आतरगांव में आयोजित समाधान शिविर में  प्राप्त 2363 आवेदन निराकृत करते हुए ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।

मानपुर के ग्राम पंचायत खड़गांव में आयोजित समाधान शिविर में 4 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 9 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 3 हितग्राहियों को बकरी शेड निर्माण की स्वीकृति दी गई। 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 6 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 3 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 7 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 7 हितग्राही को निक्षय पोषण आहार, 30 वाहन चालकों को लर्निंग लाइसेंस, 5 महिला समूह को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। 2 हितग्राहियों को कुआं निर्माण स्वीकृति आदेश प्रदान किया गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत आतरगांव में आयोजित समाधान शिविर में 3 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 36 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 5 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 7 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 3 हितग्राही को निक्षय पोषण आहार, 5 महिला समूह को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया।

शिविर में जिला पंचायत की अध्यक्ष  नम्रता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जन-जन की समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के माध्यम से ग्रामीणजनों को शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्ति की व्यक्ति की जन्म से लेकर मृत्यु तक अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि जागरूकता के साथ अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखें। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को सशक्त और समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। जिससे आज महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर कलेक्टर  तुलिका प्रजापति ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ परीक्षण किया जाकर निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पात्रतानुसार विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। ऐसे आवेदन जिसका तत्काल निराकरण किया जाना संभव न हो, अथवा राज्य स्तर पर निराकरण किया जाना हो, ऐसे आवेदनों को राज्य सरकार को प्रेषित किया जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणजनों की मांग और समस्याओं के निदान की दिशा में विभागीय अधिकारियों के द्वारा सार्थक कार्यवाही किया जा रहा है।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष  पुनऊ राम फुलकवरे, उपाध्यक्ष  शंकर प्रसाद तिवारी, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष  पुष्पा बाई मंडावी, जिला पंचायत सदस्य  सविता सोरी, सभी अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  भारती चंद्राकर, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य, जनपद पंचायत मानपुर सीईओ श्री हनीश मोहम्मद खान, जनपद पंचायत अं.चौकी सीईओ  प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129