मोहला कांग्रेस पार्टी ने वीर जवानों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाला


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक इंद्रशाह मंडावी, प्रभारी आफताब आलम, जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर के साथ विधायक कार्यालय से मोहला जय स्तंभ चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला जहां पहलगाम हमले के बाद भारत के सेनाओं द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब के लिए देश के वीर जवानों के सम्मान में जय जवान जय किसान नारे के साथ तिरंगा रैली निकालकर उनका सम्मान जताया। इस दौरान शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया गया एवं पूरे क्रियाकलापों के दौरान हताहत हुए ग्रामीणों के प्रति सहानुभूति जताया। सर्वप्रथम शहीदों के नाम पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
विधायक निवास कार्यालय में कांग्रेस पार्टी की तरफ से तें स्तरीय चुनाव के बाद समीक्षा बैठक आहूत किया गया था। इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि त्रिस्तरीय चुनाव का परिणाम हमारे लिए नकारात्मक रहा है। हमने दो जगह जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत में आठ सीट गंवाएं है। ये सीटें हारने के लिए हम ही जिम्मेदार है क्यों कि हमारे ही एक से अधिक सदस्यों ने चुनाव लड़ दिया। अभी भी वोट प्रतिशत कांग्रेस का ज्यादा है किन्तु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के एकल होने से चुनाव जीत गए। हमने 5 साल के कार्यकाल में अनगिनत कार्य कराए है जिनका कोई सानी नहीं है। जिला, तहसील, स्कूल भवन, धान खरीदी केंद्र, विद्युत सब स्टेशन, आश्रम शाला सहित अनेकों कार्य किए है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस को त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में आपेक्षिक सफलता नहीं मिल पाई इसका हमे चिंतन करना है। पार्टी के विचारधारा के अनुरूप भाजपा के सुशासन तिहार केवल ढकोसला है जहां लोगों को बस गुमराह किया जा रहा है।
रैली में विधायक इंद्रशाह मंडावी, तेजकुंवर नेताम, संजय जैन, जिला अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, महिला जिला अध्यक्ष सईदा खान, ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष निर्मल, ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर लच्छू अध्यक्ष, मोहला अब्दुल खलीक, चौकी राजकुमार ध्रुव, मीना मांझी, सुशीला भंडारी, शेश्वरी धुर्वे, पुष्पा मंडावी, अगनू राम कुमेटी, प्रवक्ता देवानंद कौशिक, महेश कुंजाम, दादू शेंडे, अजय राजपूत, लता साव, कपिल कोमरे, नारद कचलाम, ऋषभ ठाकुर, नोहरु राम कुमेटी, सुजान नेताम, अभिमन्यु मंडावी, अयूब खान सहित कांग्रेस पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जिला प्रभारी आफताब आलम ने पार्टी कि मजबूती के लिए कमर कसकर कार्य करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही सरकार के हर गलत निर्णयों का विरोध कर सच्चाई सामने लाने का कार्य किया।