2 दिवसीय विकासखंड स्तरीय वातावरण निर्माण कार्यशाला केंवटटोला में आयोजित


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
मोहला:- समग्रशिक्षा के समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय शिक्षको एवं व्याख्यताओ का 2 दिवसीय वातावरण निर्माण कार्यशाला का आयोजन मोहला ब्लॉक के केंवटटोला में आयोजित किया गया। इस दौरान शेरपार, मुकादाह, कुम्हली, ककईपार, मटेवा, गोटाटोला, आलकन्हार, रानाटोला, केंवटटोला, रेंगाकठेरा, दुगाटोला संकुलों के शिक्षक शिक्षिकों ने अपनी उपस्थिति दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया एवं मोहला विकासखंड शिक्षाअधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन ने कार्यशाला में उपस्थित होकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया गया। मास्टर ट्रेनर युगल किशोर ध्रुव सर ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करने के तरीके के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान ध्रुव सर ने प्रशस्त एप्प एवं अन्य मोबाइल एप्प के बारे में बताया गया जिनकी मदद से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाया जा सकता है। सभी शिक्षको ने बताया कि इस कार्यशाला से उन्हें बहुत लाभ हो रहा है और उन्हें अपनी शाला में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान करने में आसानी होगी। इस कार्यशाला में मिडिल और प्राथमिक शाला के कुल 99 शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए है, जिसमें प्रमुख रूप से सुनील कुमार शर्मा,शेख अफजल,सुशील कुमार शांडिल्य,आलोक मसीह,गोकुल ठाकुर,चेतन धनकर, डीलेंद्र नायक,शंकर साहू, रैश कुमार ,प्रेमलता शर्मा,प्रमिला सिन्हा,भुनेश्वरी सहारे,तृप्ति तेंभुरकर,करुणा ठाकुर,योगिता मरकाम, स्वेता नामदेव आदि 12 संकुलों के शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुए हैं ।