मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी ने कहा ग्राम पारडी में सामुदायिक भवन, जंगलटोला में सामुदायिक भवन एवं रंगमंच का होगा निर्माण


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ के आश्रित ग्राम परवीडीह में विधायक इंद्रशाह मंडावी ने बाजार शेड निर्माण कार्य लागत राशि 35 लाख का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मांग अनुरूप ग्राम परवीडीह में शहीद वीर नारायण जी की मूर्ति स्थापना, ग्राम जंगलटोला में रंगमंच व सामुदायिक भवन की घोषणा एवं ग्राम पारडी में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा किया।
विधायक ने इस दौरान ग्रामीणों से आपस में बैठकर बातचित करते हुए बताया कि रामगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए हमने बहुत कार्य किया है। मुख्यरूप से सड़क और पुल पुलिया के बगैर क्षेत्र तक पहुंच पाना मुश्किल था जहां अब बड़े बड़े पुल का निर्माण हो रहा रहा है। अंतिम गांव तक सड़क पहुंच गईं है साथ ही आस पास के क्षेत्र में जाने के लिए भी सड़क बन गई है। जिला मुख्यालय सतत संपर्क बने रहता है। दूरसंचार के साधन हुए है जो महत्वपूर्ण है। क्षेत्र के जनपद सदस्य नोहरु कुमेटी एवं सेक्टर प्रभारी कांग्रेस रशीद खान ने बताया कि विधायक मंडावी के प्रयास से एवं उनके निधि के द्वारा दिए कार्यों से क्षेत्र के अंतिम गांव भी विकास की तरफ अग्रसर है। सरपंच अशोक मांझी ने विधायक का स्वागत किया एवं बाजार शेड निर्माण स्वीकृति के लिए धन्यवाद किया साथ ही विभिन्न विकास कार्यों के घोषणा के लिए भी विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक ने भाजपा के किसान विरोधी सरकार के बारे में भी बोला एवं कहा कि धान खरीदी में सरकार बारदाना व्यवस्था नहीं करा पा रही है साथ ही आए दिन धान मंडी बंद रहता है जिससे किसान को टोकन के बावजूद आगे का तारीख दिया जा रहा है जो किसानों के साथ अन्याय है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश शाह मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, अशोक मांझी सरपंच रामगढ़, नोहरू कुमेटी, जवाहर बोगा, हेमदास मंडावी, रशीद खान, हेमदास मंडावी, अंतर सिंह हिड़ामें, क्षेत्र के ग्राम पटेल, गायता एवं ग्रामीण उपस्तिथ रहे।