मोहला- डी.एन.टी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के

मोहला- डी.एन.टी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।

अंचल की अग्रणी समाजसेवी संस्था श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति मोहला द्वारा संचालित डी. एन .टी पब्लिक स्कूल मोहला जो की लगातार 24 वर्षों से ग्रामीण बच्चों को शिक्षा की सौगात देने का कार्य कर रही है में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था में शिक्षा के साथ ही सहशैक्षिक क्षेत्र जैसे – फैन्सी ड्रेस , कविता, नाटक , नृत्य, मनोरंजनात्मक खेल ,भाषण ,भजन गायन,नुक्कड़ नाटक आदि गतिविधियां भी समय समय पर आयोजित की जाती है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला के बच्चों ने प्रेरणादायक “नुक्कड़ नाटक – आजादी के सही मायने”और “अनेकता में एकता ” नाटक प्रस्तुत करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं नवीन जिले मोहला मानपुर अ चौकी के सभी गणमान्य नागरिकों तक पहुंचाया । इसी प्रकार संस्था में एक दिवस पूर्व 14 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्ले ग्रुप से ‘से जय हिंद’ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टर्नीजा चतुर्वेदानी द्वितीय ओमांश नेताम, तृतीय मोनिशा रहे , नर्सरी क्लास से ट्राई कलर बैलून प्रतियोगिता में प्रथम मयंक, द्वितीय आयात, तृतीय दर्श मंडुई, केजी वन (अ) से फैंसी ड्रेस (फ्लावर) प्रतियोगिता में प्रथम अंश, अब्दुल सैफ़, द्वितीय आयुष, दिव्यांश, तृतीय कीर्तेश भोई और अनव गेडाम , केजी वन (ब) से प्रथम स्थान पर रिफ़त, द्वितीय नुजहत, तृतीय युवांश और रुद्राशीष रहे , केजी टू बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम मेहुल द्वितीय सिद्धार्थ तृतीय राघव रहे

कक्षा पहली फ्रूट फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम जोहा खान, द्वितीय अदविका, तृतीय दियूष और लव कुमार रहे l कक्षा 2 री कविता प्रतियोगिता में अनुशिखा प्रथम जानवी धनकर द्वितीय खुशी पटेल तृतीया रहे l कक्षा 3 री भांसी ठाकुर प्रथम स्थान पर रहे l कक्षा 4 थी अनमोल प्रथम स्थान पर रहे l कक्षा पांचवी रानी यादव प्रथम, शालिनी एवं दीक्षा द्वितीय स्थान पर रहे l साथ ही, स्पेल बी प्रतियोगिता में पार्थवी कश्यप प्रथम, राजेंद्र निषाद द्वितीय भान्सी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहेlमेमोरी टेस्ट प्रतियोगिता में कक्षा 2 री से वांशि प्रथम लावण्या द्वितीय स्थान पर रहे l कक्षा 3 री से दुर्जन साहू प्रथम लिसा साहू द्वितीय स्थान पर रहेl कक्षा 4 थी अनमोल प्रथम खुशबू निषाद द्वितीय स्थान में रहे l कक्षा पांचवी श्रेयांशु दास प्रथम, विरानी निषाद द्वितीय स्थान में रहे l भजन प्रतियोगिता मे माहीरजय निषाद कक्षा 9 प्रथम स्थान, याचना शांडिल्य ,आदिती गारिमा नायक द्वितीय स्थान पर रहे l भाषण प्रतियोगिता में प्रगति देवांगन कक्षा -6 वीं प्रथम, पल्लवी यादव कक्षा -8 वी द्वितीय स्थान पर रहेl नाटक, नृत्य और भी अन्य मनोरंजनत्मक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने प्रतिभाओं के जरिए सभी आमजनों का मनमोह लिया। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी प्रधानाचार्य श्रीमती शबाना खान ,शिक्षक श्री निकेश मिश्रा,श्री सौरभ यादव, श्रीमती किरण यादव,श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती रिंकी उसारे, सुश्री शहदून निशा, सुश्री नीलम ठाकुर ,श्रीमतीगीतू कोरेटी ,सुश्री शिवानी बशिष्ठ ,सुश्री माधुरी मांझी, श्रीमती किरण पुरामे ,सुश्री लतिका केराम, सुश्री प्रज्ञा यादव ,सुश्री अनीता पदमें, सुश्री महक परवीन , सुश्री चमेली , श्री मती वन्दना साहू ,श्रीमती नोमेश साहू ,सुश्री तारनी साहू , सुश्री शीतल ,सुश्री हर्षा निषाद एवं पालकगण उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष श्री राहुल मिश्रा सचिव श्री संतोष पांडे कोषाध्याय श्री अनिल तिवारी एवं सदस्यों ने संस्था के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की एवं बधाई व शुभकामनाएं दी । 15 अगस्त का ध्वजारोहण श्री संजय जैन( समाज सेवी) एवं संस्था के सचिव श्री संतोष पांडेय द्वारा किया गया l ध्वजारोहण के पश्चात सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया l 15 अगस्त पर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में संस्था के बच्चों ने देश के वीर जवानों को समर्पित एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। जिसने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों व बच्चों का मन मोह लिया । और जिले में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129