मोहला डी.एन.टी. स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव,


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला
डी.एन.टी. स्कूल में मनाया गया प्रवेश उत्सव, बांटी गई निःशुल्क पुस्तके एवं गणवेश
मोहला: नए रोमांच के साथ नई शुरूआत, कुछ नया सीखने का जज्बा के साथ श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति द्वारा संचालित डी.एन.टी. पब्लिक स्कूल मोहला (अंग्र्रेेजी माध्यम) में आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को नए सत्र का शुभारंभ करते हुए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के जिला शिक्षा अधिकारी श्री एफ.आर.कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन, संकुल समन्वयक श्री आशीष वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति से संपन्न हुआ। उक्त समारोह में सभी बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया। साथ ही संस्था में आरटीई के तहत् अध्ययनरत् कुल 100 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश का भी वितरण किया गया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी ने सभी बच्चों को अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री कोसरिया जी ने सभी बच्चों को जीवन में पढ़ाई के महत्व व शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इसी क्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री देवांगन जी ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश उत्सव का महत्व व आरटीई के बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए संस्था के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की भरपूर सराहना की। डीएनटी स्कूल में अध्यापन कार्य हेतु 22 प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपलब्ध है। संस्था में सभी बच्चों हेतु पर्याप्त मात्रा में टेबल बेंच, आधुनिक लैब व लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, पेयजल, शौचालय आदि समस्त सुविधाएं उपलब्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में संस्था ने हमेशा से अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही संस्था में योगा, कम्प्यूटर, क्रीडा आदि की कक्षाएं भी संचालित की जा रही है। नवोदय, प्रयास, एकलव्य जैसे चयन परीक्षाओं में भी संस्था के छात्र प्रतिवर्ष चयनित होते रहे है। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती बीना तिवारी, प्रधानाचार्य श्रीमती शबाना खान, शिक्षक श्री निकेश मिश्रा, श्री सौरभ यादव, श्रीमती किरण यादव, सुश्री शहदुन निशा, सुश्री नीलम ठाकुर, श्रीमती पुष्पा वर्मा, श्रीमती किरण पुर्रामें, श्रीमती गीतू कोरेटी, सुश्री शिवानी बशिष्ठ, सुश्री माधुरी मांझी, सुश्री तारणी साहू, सुश्री महक परवीन, अंजू सलामे उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी।