44 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नया स्थापित कैम्प पिटेमेटा एवं नजदीकी गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामवासियों को मुफ्त दवाईयों वितरण किये गये।
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
44 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नया स्थापित कैम्प ग्राम-पिटेमेटा एवं नजदीकी गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामवासियों को मुफ्त दवाईयों वितरण किये गये।
दिनांक-27-05-2024 को हाल ही नया स्थापित कैम्प सः समवाय अमाकोडो के ए०ओ०आर० के अंतर्गत श्री मुकेश कुमार धस्माना, सेनानी, 44वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरगामी आदिवासी गाँव पिटेमेटा एवं नजदीकी गांव में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया।
उक्त कार्यक्रम श्री मुकेश कुमार धस्माना, सेनानी, 44वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, डॉ० जयवीर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्र०को०), श्री किशन गोपाल. सहायक सेनानी/जी०डी० तथा डॉ० सागर ओपहलकर, चिकित्सा अधिकारी, सः समवाय के अन्य पदाधिकारियों/कर्मियों की देख-रेख में सम्पन्न किया गया।
ग्राम पिटेमेटा में चिकित्सा शिविर के दौरान डॉ० जयवीर सिंह, वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ० सागर ओपहलकर, चिकित्सा अधिकारी द्वारा पिटेमेटा गाँव के अलावा आस पास के गाँव के स्थानीय निवासियों का भी ईलाज किया गया एवं मुफ्त दवाईयों वितरित की गई तथा सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही अपनी साफ-सफाई व खान-पान के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम से लगभग 100 से ज्यादा ग्रामीण और उनके परिवार जन लाभान्वित हुए। इस अवसर पर श्री मुकेश कुमार धस्माना, सेनानी 44वीं वाहिनी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को उनके परेशानियों तथा समस्याओं के बारे में पूछा गया और साथ ही ग्रामवासियों को आश्वासन दिया गया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल बल के रहते आप सभी ग्रामीणों को हर संभव सहायता दी जायेगी एवं किसी भी प्रकार की परेशानी एवं असुविधा नहीं होने दी जायेगी।