जिला पुलिस और सीआरपीएफ आईटीबीपी ने किया फ्लैग मार्च

जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

 

दिनांक – 24/04/2024

 

लोकसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण मतदान पूर्व जिलान्तर्गत 31 क्षेत्रों में एक समय मे एक साथ किया गया फ्लैगमार्च

 

फ्लैगमार्च में केंद्रीय सशस्त्र बल के 4000+ जवानों ने जिला बल के 300+ अधिकारी कर्मचारियों के नेतृत्व में किया फ्लैगमार्च

 

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैगमार्च का नेतृत्व

 

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं संभाली मोहला में फ्लैगमार्च की कमान

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया मानपुर और अं चौकी में फ्लैगमार्च का नेतृत्व

 

शांतिपूर्ण मतदान एवं सुरक्षा हेतु एरिया डोमिनेशन व सर्च अभियान में किया जा रहा है ड्रोन का उपयोग

 

 

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा (भापुसे) राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह(भापुसे) जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भापुसे) ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री डी सी पटेल , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अं चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मॉनपुर श्री मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव 2024 सम्पन्न कराने जिला पुलिस बल , सीआरपीएफ एवं आईटीबीपी बल के कुल 4300 से अधिक अधिकारी व जवानों ने एक साथ आज 24.04.2024 को शाम 16:00 बजे से सम्पूर्ण जिला अंतर्गत कुल 31 क्षेत्रों में फ्लैगमार्च किया गया। शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाने खड़गाव बस्ती, मदनवाड़ा बस्ती, पाटनखास-तोयागोंदी बस्ती, अम्बागढ़ चौकी नगर के पारा मोहल्ला बस्ती, कोहका- पारा मोहल्ला,सीतागांव- पारा बस्ती, औंधी पारा बस्ती, मॉनपुर चौक चौराहा बस्ती, पाटनखास- पारा मोहल्ला बस्ती, चिल्हाटी-चौक चौराहा बस्ती, मोहला पारा मोहल्ला बस्ती, गोटाटोला चौक चौराहा बस्ती, केम्प डोमिकला से बस्ती, केम्प बसेली से बस्ती, अस्थाई केम्प वाडवी से बस्ती, केम्प भोजटोला से बस्ती, में सीआरपीएफ के 196 वीं, 122 वीं, 222 वीं, 85 वीं, 153 वीं, 199 वीं, 111 वीं, 232 वीं 57 वीं, 229 वीं वाहिनी, तथा आईटीबीपी के 631,632 वीं, 27 वीं, 44 वीं, वाहिनी के कुल 4000 अधिकारी व जवानों ने जिला पुलिस बल के 300 अधिकारी व जवानों के नेतृत्व में एक साथ 31 क्षेत्रों में निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने प्रभावी फ्लैगमार्च किया।

 

फ्लैगमार्च के पूर्व पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा फ्लैगमार्च में लगे बल को फ्लैगमार्च का रूट व टाइमिंग बारे में विस्तार से बताई गई, तथा केंद्रीय सशस्त्र बल के कमांडिंग आफिसर के साथ मॉनपुर व मोहला में फ्लैगमार्च का नेतृत्व किये।

 

शान्तिपूर्ण मतदान के लिए नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र होने से एरिया डोमिनेशन व सर्च अभियान को तेज किया जा रहा है तथा अराजक व असामाजिक तत्वों, संदिग्धों व नक्सलियों पर निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129