थाना चिल्हाटी पुलिस ने की कच्ची महुआ शराब पर कारवाही
जिला मोहला मानपुर अं0 चैकी
दिनांक 19.03.2024
थाना चिल्हाटी क्षेन्त्रार्गत ग्राम मुंजाल नाला के पास अवैध रूप से शराब बनाकर बिक्री करने के प्रयोजन से रखना पाया गया, आरोपी पकड़ा गया।
आरोपी शेषलाल कोडोपी पिता श्री श्यामलाल कोडोपी उम्र 28 साल साकिन मुंजाल थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चैकी छ0ग0 के खिलाफ अप0 क्रं. 19/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्रीमान मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी श्रीमान पीताम्बर पटेल व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी श्री अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक 18.03.2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि आरोपी शेषलाल कोडोपी पिता श्री श्यालाल कोडोपी उम्र 28 साल साकिन मुंजाल थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0 चैकी छ0ग0 ने ग्राम मुंजाल नाला के पास अवैध रूप से शराब बनाकर बिक्री करने के प्रयोजन से रखा है कि सूचना पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी शेषलाल कोडोपी के कब्जे से दो सफेद रंग की जेरीकेन 20 लीटर क्षमता वाले एक जेरीकेन में 20 बल्क लीटर व दूसरे जेरीकेन में 10 ब्लक लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब भरा हुआ कीमती 6000/रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 19/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवंेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही प्र0 आर0 339 डिगेश्वर नेताम , प्र0 आर0 201 त्रानेश्वर मण्डावी, आर0 1699 राजेश करपे, आर0 296 रोहित मण्डावी, म0 आर0 733 रीना निषाद का सराहनीय योगदान रहा।