थाना मानपुर क्षेत्रअंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम तुमडीकसा मे जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन


जिला- मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
दिनांक – 22/02/2024
सुग्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत थाना मानपुर क्षेत्रअंतर्गत अति नक्सल प्रभावित ग्राम तुमडीकसा मे जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन।
चलित थाना एवं सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम तुमड़ीकसा मे जन चौपाल लगाकर सुनी गई लोगों की समस्याएं।
पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पहल।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी श्रीमती रत्ना सिंह (भा. पु. से.) के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री प्रशांत कतलम , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री मयंक तिवारी महोदय के मार्गदर्शन में मानपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 22/02/2024 को सुग्घर जन सुरक्षित मोहला अभियान सामुदायिक पुलिसिंग जागरूकता अभियान के तहत चलित थाना एवं सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का आयोजन अति नक्सल प्रभावित ग्राम तुमडीकसा में जन चौपाल लगाकर की गई तथा वहां उपस्थित सभी को वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, वाट्सअप, केवाईसी, लाटरी लगने के नाम पर, फेसबुक इस्टाग्राम मे अंजान लोंगों से साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर साइकल में तीन सवारी सफर न करें,हेलमेट पहन कर मोटर साइकल चलाने और यातायात नियमो का पालन करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देवे, घरेलु हिंसा, महिला संबधी अपराध, टोनही प्रताडना, पोस्को एक्ट, प्रसूती आधार कार्ड लिंक, केवाईसी लिंक, ओएलएक्स, चिटफंड, वाट्सअप, फेसबुक व इस्टाग्राम में अश्लील विडियो व फोटो, जाति धर्म के प्रति लोगो के भावना को ठेस न पहुचे इस प्रकार की मैसेज न भेजे बच्चो को विद्यालय भेजने ,अनावश्क रोड में चक्का जाम नही करने, नशा नही करने और मानव जीवन में शिक्षा के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गांव में किसी प्रकार की अपराध घटित होने पर तुरंत थाना में सूचना देने की समझाइश दी गई।तथा कांस्टेबल भर्ती के बारे में बताकर अधिक से अधिक लोगों को फॉर्म भरने कहा गया ,ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नहीं होना बताया गया।