समय सीमा बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा


जिला, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लायें-कलेक्टर
स्वास्थ्य सेवा के कार्यों को गंभीरता से करें*
राशनकार्ड सत्यापन का कार्य तय सीमा में पूर्ण करें
समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
मोहला 20 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभा सकक्ष में अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का क्रियान्वयन उत्तरदायित्व के साथ करें। कलेक्टर ने गरीबों के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें। योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति में कमी पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्रता एवं मापदंड का पालन करते हुए स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण कराएँ।
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन में गंभीरता दिखे यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने और समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। टीबी रोग, कुष्ठ रोग, सिकलसेल के मरीजों का चिन्हनांक करने और उपचार करने कहा है। मरीजों की समस्या के आधार पर लैब टेस्टिंग करने और आवश्यक दवाइयों के साथ उपचार करने के निर्देश दिये गये है।
खाद्य विभाग की समीक्षा में राशन कार्ड सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से करते हुए सभी हितग्राहियो को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा की निर्धारित समय में सभी राशनवकार्ड धारियों का कार्ड सत्यापन हो जानी चाहिए। जिससे वें राशन लेने से प्रभावित ना हो। इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा करते हुए अपेक्षित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निर्देशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।