मानपुर थाना प्रभारी बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में सुपरफास्ट कार्यवाही

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

 

थाना – मानपुर

दिनांक – 11.10.2025

 

थाना मानपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

मोटर सायकल से अवैध रूप शराब बिक्री हेतु परिवहन करते हुये रंगे हाथ आरोपीगण हुआ गिरफ्तार

आरोपीगण हरनारायण एवं मुकेश साहु के कब्जे से काला एवं निला रंग के बैग में रखे 20 नग बियर, 09 नग पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 05 नग पौवा देशी प्लेन शोले शराब, 05 नग पौवा देशी शेरा शराब कुल जुमला शराब 16.420 बल्क लीटर कुल कीमति 3880 रूपये को किया बरामद

आरोपीगण द्वारा अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल CT 100 कीमति 70000 रूपये को किया गया जप्त

आरोपीगण के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

 

पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय  पीताम्बर पटेल, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ( नक्सल ऑप्स) मानपुर  डी.सी. पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर  प्रशांत कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक बृजेश सिन्हा के नेतृत्व में दिनांक

11.10.2025 को मुखबीर की सूचना पर मेन रोड टांगापानी की ओर जाने वाली तिराहा के पास मानपुर में आरोपीगण 1. हरनारायण सिंह पिता श्री बी.एस. मंडलोई उम्र 38 साल साकिन खडगांव, 2. मुकेश साहू पिता रोहित साहू उम्र 25 साल निवासी खडगांव थाना खडगांव जिला मोहला मानपुर अं0चौकी के कब्जे से काला एवं निला रंग के बैग में रखे 20 नग बियर जिसमें अंग्रेजी में HAYWARDS 5000 STRONG PREMIUM BEAR लिखा कुल मदिरा 13000 एम0एल0 किमती 2000 रूपये , 09 नग गोवा व्हीस्की पौवा कुल मदिरा 1620 एम0एल किमती 1080 रू , 05 नग पौवा देशी प्लेन शोले शराब कुल 900 एमएल कीमति 400 रूपये, 05 नग देशी पौवा कुल 900 एमएल कीमति 400 रूपये, कुल जुमला शराब 16.420 बल्क लीटर कुल कीमति 3880 रूपये, दो नग टच स्क्रीन मोबाईल रियलमी एवं पोको कंपनी की, घटना मे प्रयुक्त बिना नंबर मोटर सायकल CT 100 कीमति 70000 रूपये को मौके पर जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द के विरूध्द अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129