जिला प्रशासन के रवैया से नाराज पत्रकारों ने समाचार कवरेज नहीं करने का निर्णय लिया गया


जिला प्रेस कल्ब मोहला मानपुर अं.चौकी के जिला प्रशासन के रवैये से नाराज..पत्रकारो ने सामाचार कव्हरेज नहीं करने का लिया निर्णय..
मिली जानकारी के अनुसार जिला मोहला मानपुर अं.चौकी जिला प्रेस क्लब के सभी सम्मानीय सदस्यो ने लगातार जिला प्रशासन के आंचलिक पत्रकारो की उपेक्षा करते आ रहा है। पूर्वमे भी इस विषय को लेकर नाराजगी जतायीगई ..समझाईस देकर मामला शांत हो गया लेकिन
,मोहला मे आयोजित 78वे स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्दारा आंमत्रण कार्ड छपवाया गया जिसे पत्रकारो को जिला जनसम्पर्क विभाग द्दारा यह कहा गया कि सामारोह मे सभी मीडिया प्रतिनिधियो का हार्दिक अभिनंदन है,
लेकिन यह पीआरओ ग्रुप मे यह लिखा गया कि आंमत्रण कार्ड जिला जनसम्पर्क विभाग से प्राप्त कर सकते है,जनप्रतिनिधियो से लेकर सभी तक कार्यक्रम उपस्थिति के लिये घर घर दस्तक देकर दरवाजे तक ससम्मान पहुंचाया गया ,लेकिन पत्रकारो को आंमत्रण कार्ड कार्यालय लेने को कहा गया,इस विषय को लेकर जिले के पत्रकार साथियो ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर खबरे प्रकाशित न करने की चेतावनी दी।