जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह का ऐतिहासिक संबोधन ग्राम अवारी (लिम्हाटोला डौडी) में गूंजा गोंड संस्कृति का जयघोष


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह का ऐतिहासिक संबोधन
ग्राम अवारी (लिम्हाटोला डौडी) में गूंजा गोंड संस्कृति का जयघोष
गोंड समाज की गरिमा, एकता और गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को समर्पित संभाग स्तरीय गोड़ महासभा का भव्य आयोजन ग्राम अवारी (लिम्हाटोला डौडी) में संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय आयोजन के तृतीय एवं समापन दिवस की शोभा बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष आदरणीया नम्रता सिंह जी, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को गौरवान्वित कर दिया।
*गोंड समाज के पारंपरिक मादरी वादन, लोकगीतों और सांस्कृतिक सम्मान के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया — यह दृश्य समाज की जीवंत परंपराओं और सजीव संस्कृति का प्रतीक बना।*
अपने उद्बोधन की शुरुआत सिंह ने “जय सेवा, जय बूढ़ा देव” के ऊर्जावान जयघोष से करते हुए की। उन्होंने समाज के ऐतिहासिक योगदान, सांस्कृतिक धरोहर, संगठनात्मक एकता और शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उनका उद्बोधन न सिर्फ प्रेरक था, बल्कि समाज को आत्मगौरव, संगठन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी था।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धियों में, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बालोद जिले के उन प्रतिभाशाली बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया गया, जिन्होंने शिक्षा, खेल और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर समाज द्वारा सम्मानित किया गया — यह कदम समाज के भविष्य को दिशा देने वाला और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने वाला साबित हुआ।
समाज के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए, नम्रता सिंह जी ने मोहला में संभाग स्तरीय गोंड समाज भवन एवं अहाता निर्माण हेतु 20 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की। यह निर्णय समाज को एक स्थायी संरचना, सशक्त मंच और संगठित दिशा प्रदान करेगा। समाज के सभी वर्गों में इस घोषणा से उत्साह और गौरव का वातावरण बना रहा।
इस कार्यक्रम में नरेंद्र नेताम संभागीय अध्यक्ष गोंड़वाना समाज संभाग मोहला, जगत राम सलाम संरक्षक, मोहन हिड़को संरक्षक, हीरेसिंह घावड़े संरक्षक, डी.आर. आंचला रिटायर्ड डी.आई.जी, तुलसीराम मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी, आत्मा राम कौड़, पदुम सिंह तोप्पा ब्लॉक अध्यक्ष मोहला, गोविंद वाल्को ब्लॉक अध्यक्ष मानपुर, प्रेमलाल कुंजाम जिला अध्यक्ष बालोद छ. ग. गोंडवाना गोड़ महासभा,तुकाराम कोर्राम महासचिव, गैंदकुवर ठाकुर जनपद अध्यक्ष मोहला,मानसिंह टेकाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य, फकीर शाह नेताम, वीरानारायण उईके नंद कुमार अमरिया सहित समस्त गोंडवाना समाज एवं संभाग के सदस्यगण उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम न केवल एक आयोजन था, बल्कि एक सांस्कृतिक जागरण, एकता का संदेश और सामाजिक उत्थान की दिशा में मजबूत कदम था।
*गोंड समाज की ओर से नम्रता सिंह जी का हार्दिक आभार एवं सम्मान। उनकी संवेदनशीलता, दूरदृष्टि और समाज के प्रति समर्पण अनुकरणीय है* ।
जय सेवा, जय बूढ़ा देव!
गोंड समाज एकता का प्रतीक है — और हम सब इसकी शक्ति हैं