आईटीबीपी ने डोमिकलां में लगाया सिविक एक्शन कैम्प  सीतागाँव फ़ील्ड अस्पताल की सफलता के बाद जल्द खुलेगा पशु फ़ील्ड चिकित्सा अस्पताल 

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के

 

औंधी, 27वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने मोहला मानपुर पुलिस के साथ मिलकर, डोमिकलां में एक निःशुल्क चिकित्सा, पशु चिकित्सा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया I

 

शिविर में ग्रामीणों, महिलाओं और स्कूली बच्चों की चिकित्सा जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं ।

 

आईटीबीपी के डॉक्टर रघुवेन्द्रन जी और यूनिट की मेडिक्स की टीम द्वारा कैम्प में आए ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई । साथ ही, डॉक्टर मनोरंजन, चीफ़ मेडिकल ऑफ़िसर द्वारा ग्रामीणों को पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया और दवाइयाँ वितरित कीं I

 

इस मौक़े पर 27वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय ने स्थानीय जनता से संवाद किया । उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और अपना जीवन स्तर और बेहतर करने के प्रयास किए जाने चाहिए I

 

कमांडेंट ने ग्रामीणों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य एवं बच्चों में पोषण हेतु जागरूक किया और कहा कि स्वच्छता बनाए रखकर वातावरण को निरोगी बनाए रखा जा सकता है । उन्होंने वृक्षारोपण करने और प्रकृति पर्यावरण संरक्षण करने हेतु भी सभी का आह्वान किया ।

 

समूह भोजन का आयोजन :

 

बटालियन द्वारा ग्रामवासियों के लिए एक समूह भोज का आयोजन भी किया जिसमें लगभग 100 ज़्यादा ग्रामीणों और बच्चों ने जवानों द्वारा परोसे गए भोजन को ग्रहण किया I कमांडेंट ने कहा कि ऐसे समूह भोजन कार्यक्रमों का उद्देश्य आम ग्रामीणों के साथ मेल-मिलाप और परस्पर संवाद को और बेहतर बनाना है और क्षेत्र में भविष्य के कार्यक्रमों में भी ऐसे समूह भोज कार्यक्रमों को यथासंभव आयोजित किया जाता रहेगा I

 

आईटीबीपी सीतागांव के अस्पताल में अब तक 2000 जरूरतमंद लोगों का हुआ निःशुल्क इलाज :

 

सीतागांव में आईटीबीपी और पुलिस प्रशासन की पहल से खोला गया अस्पताल अब ग्रामीणों में काफ़ी लोकप्रिय हो चुका है । कमांडेंट ने ग्रामीणों का आह्वान किया गया कि वे सीतागाँव के अस्पताल की सुविधा का लाभ उठाएँ जहां आस-पास के कई 20 से ज़्यादा गाँवों के स्थानीय लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा और आधार जाँच की सुविधा उपलब्ध है और रोज़ाना यहाँ लोग चिकित्सा परामर्श और दवाइयों के लिए आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब तक यहाँ 2000 से ज़्यादा लोगों का इलाज किया जा चुका है । यहाँ मरीज़ों के लिए बेड भी उपलब्ध हैं और पिछले दिनों में यहाँ मलेरिया, पेट और त्वचा के साथ-साथ, कई प्रकार के संक्रमण से ग्रस्त लोगों का निःशुल्क इलाज़ किया गया है ।

 

जनता के अनुरोध पर खुलेगा फ़ील्ड पशु चिकित्सा अस्पताल भी :

 

सीतागांव के अस्पताल की लोकप्रियता को देखते हुए और ग्रामीणों के अनुरोध पर अब आईटीबीपी जल्दी ही सीतागाँव में ही एक फ़ील्ड चिकित्सा अस्पताल भी खोलने जा रही है। विवेक कुमार पाण्डेय, कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि इससे स्थानीय ग्रामीणों के जानवरों का निःशुल्क इलाज़ सम्भव होगा I

 

उन्होंने कहा कि आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों पशु हैं जो उनकी खेती और अन्य आवश्यकताओं का आधार हैं लेकिन जागरूकता और नज़दीक इलाज़ के अभाव में कई बार उनके जानवरों की अकाल मृत्यु हो जाती है या वे बीमार रहते हैं I कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि इस फ़ील्ड पशु चिकित्सा अस्पताल में डॉक्टर और अन्य चिकित्सा स्टाफ़ मौजूद रहेगा और जिससे स्थानीय पशुओं की चिकित्सा फ़्री में हो पाएगी और ग्रामीण इसका लाभ उठाने के लिए आमंत्रित हैं I

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129