थाना प्रभारी कपिल देवचंद्र के नेतृत्व में मोहला पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्यवाही


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
दिनांक 20/04/2025
थाना मोहला
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी
मोहला पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पत्नी ने अपने पति की प्रेमी व प्रेमी के दोस्त से अपराधिक षड़यंत्र कर, करवाई हत्या और लाश छिपाया
आरोपीगण-
01.मृतक संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी की पत्नी
02.युगल कुमार कुंजाम पिता नरसिंग कुंजाम उम्र 19 साल निवासी ग्राम कोलाटोला, थाना मोहला
03.धर्मेन्द्र मंडावी पिता सुन्दर मंडावी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कोलाटोला, थाना मोहला
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17/04/25 को सूचना मिला कि ग्राम बिरझूटोला में रोहित सलामें के खेत में शव पड़ा होने की सूचना पर, ग्राम बिरझूटोला खेत आकर देखा तो वही पर कई लोग इक्कठा थे,आस-पास के ग्रामिणो से पूछताछ किये तब अकबर सिंह वही पर उपस्थित था जो बताया कि मेरा दामाद संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी ग्राम उरझे थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर अं0चौकी का शव है कि रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जॉच पर मृतक की मृत्यु गला दबाने से श्वास अवरोध होने से, मृत्यु होना करना लेख किया गया। आरोपी द्वारा हत्या कर शव को छुपाकर रखने पर अपराध धारा 103(1), 238 बीएनएस का अपराध घटित पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी वॉय.पी.सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, ताजेश्वर दीवान एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल घटना स्थल पहुचकर घटना के संबंध में संदेहियो से पूछताछ किया गया। उपरोक्त आरोपी द्वारा बताये कि युगल और मृतक की पत्नी के बीच छः माह से प्रेम संबंध था मृतक संजू उर्फ संजीव कुमार मांझी को पता चलने से अपनी पत्नी से मारपीट करता था। जिससे मृतक की पत्नी और युगल कुमार कुंजाम जान से मारने का षंडयंत्र बनाये। दिनांक 13/04/25 को मृतक के चाचा के बेटी की शादी में अपने दोस्त धर्मेन्द्र के साथ मिलकर रात करीबन 2.00 बजे से 2.30 बजे के बीच लगभग संजीव को शराब पीने के बहाने युगल अपनी मो.सा से बैठाकर आमाडुला से बोगाटोला जाने वाली सड़क पर बने पुल के पास ले जाकर दारू पिये। उसी दौरान दारू पीकर नशा चढ़ने पर संजीव बोला कि तुम मेरी पत्नी से मिलने आये हो, कहकर गाली गलौच करने लगा। आरोपीगण षंडयंत्र कर, एक राय होकर मृतक संजू उर्फ संजीव कुमार के गले में रखे गमछा से गला घोटकर हत्या किये। युगल और धर्मेन्द्र, संजीव को उठाकर सड़क से करीबन आधा से एक कि.मी. दूरी पर बड़ा खेत के किनारे में रख दिये। पास में पेड़ की सूखी झाड़ी से छिपाना बताये। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है।