मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी ने कहा आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार को साथ लेकर चलना ही हमारा सामाजिक दायित्व

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी ने कहा

आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार को साथ लेकर चलना ही हमारा सामाजिक दायित्व

 

महार समाज संघर्षशील समाज है, जो निरंतर आगे बढ़ रहा: इन्द्रशाह मंडावी

 

अंबागढ़ चौकी:- मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम मरारटोला में छ. ग. कोसरिया शाखा महार समाज स्वजातीय बंधुओ द्वारा प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन का आयोजन किया गया जहां अविभाजित राजनांदगांव जिला सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पधारे स्वजातीय बंधु महिला-पुरुष हजारों की संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज के उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कड़ी मेहनत से समाज उत्थान के साथ-साथ प्रदेश एवं देश में अपने कार्यक्षेत्रों के माध्यम से समाज का यशगान किया है। महाअधिवेशन में मुख्य रूप से विधायक इंद्रशाह मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, प्रवीण मंडावी अध्यक्ष कोसरिया महार समाज, पूर्व अध्यक्ष शिवचरण डोंगरे, भक्ता राम मंडावी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीराम शैलेन्द्र, नवल सिंह भैंसारे, शेष राम जयते, रेखा डोंगरे, राजू डोंगरे, मुकुंद माधव, दिलीप बघेल, भीखम यारदा, अजीत कौशल, तुलसी डोंगरे, चित्ररेखा डोंगरे, मधुबाला कौशल, पिंटू आरदे, उदय डोंगरे, उदय, राजू, सुरेश डोंगरे सहित हजारों की संख्या में महार समाज के प्रतिनिधि एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

विधायक के आह्वान पर अशोक बोदेलकर ने किया था जमीन दान, विधायक ने बाउंड्रीवाल का किया घोषणा

समाज के विगत वार्षिक अधिवेशन में विधायक के आह्वान पर अशोक बोदेलकर ने एकटकन्हार में 10 डिसमिल जमीन दान किया था। जिस पर कोसरिया महार समाज का सामुदायिक भवन बनाया जायेगा। इस बीच जमीन को सुरक्षित करने हेतु जिला अध्यक्ष प्रवीण मंडावी की मांग पर विधायक ने उक्त जगह में बाउंड्रीवाल निर्माण का घोषणा किया।

आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार को साथ लेकर आगे चलना हमारा सामाजिक दायित्व

प्रदेश स्तरीय महा अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन विधायक इंद्रशाह मंडावी ने जिले में महाधिवेशन जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित करने लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा की समाज में एकता का होना गौरव की बात है। महार शब्द में महा मतलब सबसे बड़ा होता है। महार समाज बड़ा समाज है, जिसने सामाजिक स्थायित्व हेतु सबसे ज्यादा लड़ाई लड़ी है, दबे कुचले समाज जिसे हीन भावना से देखा जाता था जिनका शोषण हुआ है। इन सब के बीच महार समाज ने शिक्षा के माध्यम से लड़ाई लड़ा और समाज को उचित स्थान दिया। निश्चित ही अपने अधिकार के लिए लड़ना हमारा कर्तव्य है। जब तक नही लड़ेंगे कुछ नहीं मिलेगा चाहे लड़ाई सामाजिक हो या वैचारिक हो। हमें ध्यान रखना है कि आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार को साथ लेकर आगे चलना हमारा सामाजिक दायित्व है। महार समाज संगठित समाज है, आपकी संख्या बल बता रही है की सामाजिक संगठन में एकता भी है यह समाज संघर्षशील है। समाज उत्थान के लिए जागरूकता तथा शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दो, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, ज्योतिबा फूले इसी महार समाज के है जिनके द्वारा बनाया गया संविधान को पूरी दुनिया अनुसरण है। महार समाज का गौरव इसी में बढ़ जाता है की आप गांव के रखवार हो, कोतवाली करना समाज का मुख्य पेशा है। विधायक ने ईष्ट नारायण देव से सबकी समृद्धि की कामना के साथ व्यक्तव्य को अंतिम किया।

 

समाज के युवा समाजिक रीति-नीति एवं परंपराओं के संवाहक: देवानंद कौशिक

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक ने कहा कि माहरा समाज संगठित समाज है। जो लगातार सामाजिक व्यवस्थाओं को सुधार कर आगे बढ़ने के लिए संकल्पित है। कौशिक ने समाज के युवाओं से आग्रह किया कि समाज के युवा समाजिक रीति नीति एवं परंपराओं के संवाहक है। किन्तु वर्तमान भौतिकवादी परिस्थितियों में देखने को मिलता है कि युवा साथी सामाजिक रीति नीति से अलग हटकर राह भटक रहे है। जबकि युवाओं को ध्यान रखना होगा कि एक बच्चा के जन्म लेने से मां, जन्म के बाद परिवार और जैसे ही घर के चौखट से एक कदम बाहर निकलने पर हर बच्चा समाज का हो जाता है। जहां उन्हें सामाजिक रीति नीति के अनुसार चलना होता है। तमाम भौतिकवादी जीवनशैली के बाद भी युवाओं को सामाजिक रीति नीति के अनुसार चलना चाहिए। समाज के पदाधिकारियों से भी आग्रह है कि रूढ़िवादी परंपराओं, कुरीतियों को छोड़कर नवाचार की दिशा में अग्रसर हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129