शराब कोचियों पर नकेल कसने खडगांव पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

जिला मोहला मानपुर अं० चौकी छ०ग०

दिनांक 29.03.205

शराब कोचियों पर नकेल कसने खडगांव पुलिस की कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अं० चौकी  वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में व पुलिस अनुविभागिय अधिकारी मानपुर  प्रशांत पैकरा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खड़गांव के निर्देशन में खड़गांव पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान की ओर कदम बढाते हुये आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

 

मुखंबीर सूचना पर दिनांक 28.03.2025 को खडगांव पुलिस द्वारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही ग्राम सिवनी में की गयी। आरोपी का नाम रामलाल धुर्वे पिता बुधुराम धुर्वे उम्र 50 साल साकिन बडेपारा सिवनी थाना खडगांव जिला मो.मा.अं. चौकी का होना बताया जिसे अवैध शराब बिक्री हेतु रखने के संबंध में तलाशी हेतु सहमति लेकर फोर्स, उसके घर के पीछे बारामदा का तलाशी लेने पर उसके घर के पीछे बारामदा से एवं उसके कब्जे से एक कार्टुन में गोवा लिखा हुआ जिसमें 48 नग गोवा स्पेशल व्हीसकी प्रत्येक में 180 एमएल कुल 8.640 बल्क लीटर कीमति 6240 रूपये, एक पीला रंग के कार्टुन एबीस गोल्ड लिखा हुआ जिसमें 14 नग अग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल प्रत्येक में 180 एमएल कुल 2.520 बल्क लीटर कीमति 2380 रूपये, एक भूरा रंग के कार्टुन में औरेन्ज पफ लिखा हुआ जिसमे 07 नग बीयर सिम्बा स्ट्रोन्ग प्रत्येक में 650 एमएल कुल 4.550 बल्क लीटर कीमति 1540 रूपये, एवं एक खाकी रंग के कार्टुन में 14 नग देशी प्लेन मदिरा पौवा प्रत्येक में 180 एमएल कुल 2.520 बल्क लीटर कुल कीमति 1260 रूपये कुल जुमला अवैध शराब 18.230 बल्क लीटर कुल जुमला कीमति 11420 रूपये मिला, आरोपी रामलाल धुर्वे का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत दिनांक 28.03.2025 के 19:30 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 29.03.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में सउनि बिसेलाल कंवर प्र. आर. 116 तुमेन्द्र रात्रे, आर. 205 कैलाश मसीह, आर. 310 अशोक सोरी आर. 290 उमेन्द पिस्दा, आर. 390 राहुल सिंह, म.आर. 435 देवकी देवांगन की विशेष भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129