थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जिला- मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

दिनांक 02/07/2025

 

थाना चिल्हाटी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 

नदी में लगा पानी पम्प( पनडुब्बी) को चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल चोरी करने में अपचारी बालक भी शामिल

 

आरोपियों द्वारा चोरी किये गये पानी पम्प( पनडुब्बी) कीमती 20000/-रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल कीमती 50000/-रूपये जुमला 70000/-रूपये को आरोपी के कब्जे से किया गया जप्त

 

 

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवदयाल पटेल पिता स्व0 रामकिशन उम्र 50 साल ग्राम मुड़पार थाना चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चैकी(छ0ग0) थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि इस वर्ष माह जनवरी 2025 में घुमरिया नदी एनीकट के पास ग्राम मुड़पार में अपने खेत में पानी सिंचाई करने के लिए 3.5 एचपी का पानी मशीन कीमती 20000/-रूपये लगाया था। दिनांक 12.02.2025 को अपने पानी मशीन से शाम 06.00 बजे तक खेत में सिंचाई किया था

उसके बाद प्रार्थी अपना घर चला गया था। दिनांक 13.02.2025 को सुबह 07.00 बजे एनीकट में जाकर देखा तो एनीकट में प्रार्थी द्वारा लगाया गया मशीन को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा वायर को काट कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चैकी श्री यशपाल सिंह (IPS ) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आॅप्स  देवचरण पटेल तथा  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चैकी  ताजेश्वर दीवान के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था इसी दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम चिल्हाटी का तुषार अम्बादे पिता रमेश अम्बादे उम्र 21 साल साकिन चिल्हाटी जिला मोहला मानपुर अं0चैकी द्वारा पानी मशीन को ग्राम झिटिया के भवंर कोमरे के पास बेचना बताने पर तुषार अम्बादे को अम्बादे को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने घटना माह फरवरी 2025 को प्रार्थी के पानी पम्प(पनडब्बी) को घटना स्थल ग्राम मुड़पार के नदी से अपचारी बालक के साथ में मोटर सायकल से चोरी करना तथा ग्राम झिटिया निवासी भवंर सिंह कोमरे के पास बिक्री करना बताया गया। इसाक्ष्य के माध्यम से मेमोरण्डम लेकर ग्राम झिटिया जाकर भवंर सिंह कोमरे से मेमोरण्डम के आधार पर छिपाकर रखने तथा पेश करने पर समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। तथा विधिवत गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। एवं विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय बोर्ड राजनांदगांव में पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना चिल्हाटी स्टाफ का का विशेष योगदान रहा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129