थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खड़गांव पुलिस द्वारा हत्या के मामले का खुलासा करते हुये हत्यारे आरोपीयों को गिरफ्तार किया।

जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी छ0ग0

अज्ञात मर्डर मिस्ट्री का संनसनी केश खुलासा

  • मृतक के चचेरा भाई हीे निकले हत्यारे

घटना बाद से ही पुलिस को करते रहे गुमराह

गावं में पुलिस द्वारा कैम्प करने से मिला सुराग।

विवेचना में नाटकीय मोड के बाद हत्यारे पुलिस के गिरफ्त मे

दोनो हत्यारे सगे भाई है।

पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला मानपुर अं0 चौकी  वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी  ‍पीताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर  प्रशांत पैकरा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय कुमार यादव थाना खड़गांव पुलिस द्वारा हत्या के मामले का खुलासा करते हुये हत्यारे आरोपीयों को गिरफ्तार किया।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14.02.2025 को सूचक दुलार सिह तुलावी ने मौंके पर जुबानी रिपोटे दर्ज कराया कि इसका बेटा भूपेन्द्र तुलावी उर्फ बबलू दिनांक 14.02.2025 को घर से अपने टीवीएस लुना से अपने दीदी के घर तेलीटोला जाने के लिये निकला था तेलीटोला से 03ः00 बजे घर ग्राम भावसा आने के लिये निकला था जो शाम तक घर नहीं आया तब सूचक द्वारा परिजनो के साथ पता तलाश हेतु ग्राम भावसा,चवेला,ढोढरी की ओर गये थे पता तलाश किया पता नहीं चलने पर घर वापस आ रहे थे उसी समय हर्रोपारा भावसा से तुलावीपारा भावसा के बीच पीएमजीएसवाय सडक किनारे भूपेन्द्र पडा था जिसको चेक करने पर उसकी मृत्यु हो गई थी कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 0/2025 धारा 194 बीएनएसएस. कायम कर शव जॉच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जॉच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस.का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 06/2025 धारा 103 (1) बीएनएस. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश हेतु सीडीआर.,टॉवर डंप, एसडीआर.का अवलोकन किया गया। एसडीआर में आये नम्बरो के व्यक्तियो से पूछताछ करने पर संदेही पलटन तुलावी, अरूण तुलावी, भुपेन्द्र उर्फ बबलू को घटना दिनांक 14.03.2025 को घटना स्थल के पास घटना के समय देखना बताये जिसके आधार पर संदेही पलटन तुलावी, अरूण तुलावी, को तलब कर घटना के संबंध में गवाहो के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने-अपने मेमोरेण्डम कथन में बताये कि दिनांक 14.02.2025 को भोपत और बडे पापा दुलारसिह ,मॉ देवकी बाई तीनो भूपेन्द्र उर्फ बबलू को खोजने के लिये निकले थे जो देर रात तक वापस नहीं आये है बोलकर रात्रि 08ः45 बजे पलटन तथा अरूण तुलावी दोनो तुलाावीपारा भावसा से पैदल ही उन लोगो को ढूढने गये रास्ते में बबलू उर्फ भूपेन्द्र घटनास्थल चिरईजाम के पास मिला जिसे पलटन ने कहा इतना देर तक कहा था बे सब घर वाले खोज रहे है बोलने पर मृतक भूपेन्द्र ने पलटन को मॉ बहन की गाली दिया और पलटन को एक थप्पड मारा तब पलटन ने भूपेन्द्र को एक थप्पड मारा तो भूपेन्द ने अपने हाथ में रखे डण्डा से पलटन को मारने का कोशिश किया तब पलटन ने उस डण्डा को भूपेन्द्र से छिनकर उसी के सिर में तीन बार डण्डा से मारा जिससे भूपेन्द्र गिर गया तब डर कर पलटन तथा अरूण भाग कर घर की तरफ गये घटना के बारे में किसी को नहीं बताये। आरोपीगण द्वारा एक राय होकर मृतक को डण्डा से मारकर हत्या करना तथा पूर्व में कई बार पूछताछ कर ब्यान लेने पर भी घटना को छिपाये रखा जिसे प्रकरण में धारा 61(2)(ए), 238, 3(5)बी.एन.एस.जोडी गई। आरोपीगण 01. पलटन तुलावी उर्फ पल्टन पिता श्री सोनसाय तुलावी उम्र 30 साल,02. अरूण कुमार तुलावी पिता सोनसाय तुलावी उम्र 20 साल साकिनान तुलावीपारा भावसा थाना खड़गांव जिला मोहला मानपुर अं.चौकी(छ.ग.) का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तारी का कारण बताकर दिनांक 12.03.2025 के क्रमशः 12ः10,12ः30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया है। आरोपियों न्यायिक रिमांड पर भेजा गया इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना खडगांव के सउनि बिसेललाल कंवर, सउनि सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र0 आर0 14 रमेश कोरेटी, आर0 390 राहुल सिह, आर0 290 उमेन्द्र पिस्दा, आर0 310 अशोक सोरी, आर0 221 गजेन्द्र देवागन, आर0 205 कैलाश मसीह, आर0 485 मनोज निषाद, म0 आर0 435 देवकी देंवागन तथा अन्य थाना स्टाफ एवं सायबर सेल टीम म0 आर0 342 रूशाली कश्यप, म0 आर0 339 ज्योति टोप्पो मोहला मानपुर अं0 चौकी व दीगर थाना स्टाफ प्र0 आर0 35 गौतम भुआर्य, प्र0 आर0 112 सुशील राउत आर0 172 डामेश्वर ठाकुर का विशोष भूमिका रही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129