थाना प्रभारी ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में मानपुर पुलिस स्टॉप की सुपरफास्ट कार्यवाही


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
थाना मानपुर पुलिस की त्वरित कार्यवाही
अपराध पंजीबद्ध होने के 24 घंटे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार
मुर्गा लड़ाई की बात को लेकर आरोपी द्वारा चाकू से किया प्राण घातक हमला
विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्राथी मुन्नू राम पुरामें पिता स्व. कटिया राम पूरामें उम्र 41 साल पता कोतरी थाना मानपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.02.2025 को ग्राम कोतरी में मंडई था एवं मुर्गा बाजार भी चल रहा था मुर्गा बाजार सुरेंद्र कुमार पुरामे एवं बीरेंद्र कुमार धुर्वे के बीच मुर्गा लड़ाई की बात को लेकर विवाद हुए, आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे द्वारा आवेश में आकर जान से मारने कि नियत से अपने हाथ में रखे चाकू (काती से प्राण घातक हमला कर सुरेंद्र कुमार पुरामे के पेट में वार किया जिससे सुरेंद्र कुमार के पेट मे गंभीर चोट आकर फट गया एवं अतडी बाहर निकल गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 03/2025 धारा 109(1),118(1) BNS कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया] मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी वाय] पी] सिंह ( भा.पु. से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर प्रशांत कुमार सिंह पैंकरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मानपुर निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम देहरीटोला नेडगांव आरोपी के सकुनत में दबिश देकर आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे को बरामद कर अभिरक्षा मे लेकर थाना आया जिसे पुछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया l आरोपी बीरेंद्र कुमार धुर्वे पिता नारायण सिंह धुर्वे उम्र 29 साल ग्राम देहरीटोला नेडगांव थाना मानपुर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को दिनांक 28.02.2025 के 14:50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अंबागढ़ चौकी रिमांड चाहने पेश किया गया,
उक्त कार्यवाही में आरोपी के पतासाजी हेतु थाना प्रभारी ईश्वर ध्रुव, ए. एस. आई. गंगसाय किरंगे, प्रधान आर. 20 देवलू राम सलामे, आर. 148 संतोष ठाकुर, आर. 308 दानू राम उसारे की सराहनीय भूमिका रही