पानाबरस, 44वीं वाहिनी में आयोजित किये गये पांच दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स का समापन किया गया


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
नकस्ल उन्मूलन अभियान में तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के तनाव प्रबन्धन क्रिया-कलापों के क्रम में गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशों के अनुरूप मुकेश कुमार धस्माना, कमांडेण्ट, 44वीं वाहिनी एवं विवेक कुमार पाण्डेय, कमांडेण्ट, 27वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स प्रशिक्षक डॉ. खिलेश्वरी साहू, व्यक्ति विकास केन्द्र बैंगलुरू, शिव प्रसाद सती, उप कमांडेण्ट, 44वीं वाहिनी एवं विजय कुमार सहायक कमांडेण्ट( ई.एस.सी.), क्षेत्रीय मुख्यालय, बैंगलुरू की उपस्थिति में दिनांक 10.02.2025 से 14.02.2025 तक सामरिक मुख्यालय पानाबरस, 44वीं वाहिनी में आयोजित किये गये पांच दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स का समापन किया गया।
इस कोर्स का मुख्य उदृदेश्य बल पदाधिकारियों के जीवन में दैनिक चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक ज्ञान, आपसी मेल जोल, योगासन, सुदर्शन क्रिया एवं ध्यान के माध्यम से तनाव, थकान एवं नकारात्मक भावनाओं से मुक्ति दिलाकर सुकून एवं उत्साह का संचार करना था, ताकि बल तनावमुक्त रहते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सदैव तत्पर रह सके।