मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 126.50 लाख की सौगात


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्रशाह मंडावी द्वारा अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना मद अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार रूपए की सौगात दिया है। मंडावी द्वारा अनुशंसित कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है जिसमें अंबागढ़ चैकी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जिर्राटोला में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 7 लाख, ग्राम नीचेकोहड़ा में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख, ग्राम पंचायत नेतामटोला (अरजकुंड) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, नीचेकोहड़ा में सीसी रोड निर्माण 2 लाख, देववाड़वी में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख, ग्राम भगवानटोला (मुरेटीटोला) में तालाब पचरीकरण निर्माण 2 लाख, ग्राम केशालडबरी (टाटेकसा) में चतूबतरा निर्माण 1 लाख, ग्राम पांगरी पचरी निर्माण 1.5 लाख, ग्राम डोंगाघाट (पांगरी) पचरी निर्माण 1.5 लाख रूपए, मुड़पार में आंबेडकर भवन के पास रंगमंच में छत निर्माण 2 लाख, गौलीटोला में सीसी रोड निर्माण 3 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार मोहला विकासखंड के ग्राम बोदाल के तरियापारा (मोतीपुर)में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम उमरपाल (कंदाड़ी) में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 7 लाख, ग्राम पाटनखास में सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण 3 लाख, ग्राम मचांदुर में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम मुनगाडीह में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम हिड़कोटोला (मंडावीटोला) में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख, ग्राम कटेंगाटोला (मडिंगपीडिंग भुरसा) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम झरन (घावड़ेटोला) में सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख, ग्राम कोड़ेमरा में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम नाड़ेकल (भोजटोला) में तालाब पचरीकरण 2 लाख, ग्राम चांवरगांव (मंडावीटोला) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम कुर्रूभट्ठी (करमरी) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम अढ़ाईकट्टा (मरकाटोला) सीसी रोड निर्माण 4 लाख, ग्राम पंचायत मरकाटोला (धोबेदंड) के आश्रित ग्राम कांड़े में सामुदायिक भवन निर्माण 3 लाख, ग्राम मरकामटोला (मुनगाडीह) में पंचराम घर से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड 2 लाख, ग्राम डबरसुर (जोबटोला) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम पुतरगोंदीखुर्द में नवलू घर से मुख्य मार्ग तक सीसी रोड 1.5 लाख, ग्राम मोहला वार्ड क्रमांक 16 में सीसी रोड निर्माण कार्य 4 लाख, ग्राम मोहला वार्ड नंबर 10 सीसी रोड 50 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इसी प्रकार विकासखंड मानपुर के ग्राम देवकोण्डे (मरकेली) में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख, ग्राम फुलकोड़ो के चोरियापारा में चबुतरा निर्माण 50 हजार, ग्राम खुर्सेकला (बसेली) में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख रूपये, ग्राम फुलकोड़ो के चोरियापारा में सीसी रोड निर्माण 4 लाख, ग्राम सिवनी (दुगापारा) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम बसेली में सामुदायिक भवन निर्माण 4 लाख, ग्राम मदनवाड़ा में सीसी रोड निर्माण 4 लाख, ग्राम पंचायत पालेभट्ठी (बोड़ेगांव) में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम करियागोंदी में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम ढोढरी में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम पंचायत भर्रीटोला के कुम्हारटोला में रंगमंच निर्माण 2 लाख, ग्राम सीतागांव में बग्गाराम के घर के पास नाली निर्माण 2 लाख, ग्राम चवेला में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण 7 लाख, ग्राम उरझे में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कार्य 7 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ 26 लाख 50 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
विधायक निधि से करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनिल मानिकपुरी, प्रवक्ता देवानंद कौशिक, सुरजीत ठाकुर, अब्दुल खलीक, जनपद अध्यक्ष लगनूराम चंद्रवंशी, दिनेश शाह मंडावी, कुमारी जूरेशिया, मीना मांझी, लता साव, मनीष निर्मल, सईदा खान, लच्छू साबले, नोहरु कुमेटी, बालचंद कोरेटी, नवल सिंह, जितेश चौड़िया, करण बोगा, ऋषभ ठाकुर, रामकेवल विश्वकर्मा, अवध चुरेंद्र, घसिया नाग, हरीशंकर मिश्रा, सुखम बाई खरे ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।