मोहला के चौक चौराहे व गलियो मे लगेगे सीसीटीवी कैमरे


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
जिला पुलिस अधिक्षक वॉय
पी सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मयंक गुर्जर एवं थाना प्रभारी कपिल देव चद्र मोहला के आवश्यक जगहो पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व्यापारियो की एक बैठक ली व अन्य लोगों से मुलाकात कर उन्हें मोहला के चौक चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की सलाह दी। उनकी सलाह पर अमल करते हुए मोहला के व्यापारियो ने मोहला त्रिनेत्र समिति गठित कर शहर भ्रमण कर मोहला के चौक चौराहो मे सर्वे कर 20से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया । एक जागरूकता कार्यक्रम करने आगामी ,शनिवार दिनांक 20/07/2024समय 02बजे सामुदायिक भवन मोहला मे सार्थक चर्चा हेतु बैठक का आयोजन का ऱखा गया है।
इसबैठक में भाग लेते हुए वहां मौजूद लोगों को सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताने हेतु जिला पुलिस अधिक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अपना मार्गदर्शन रखेगे । पूर्व मे बैठक मे कहा कि किसी अप्रिय घटना से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाना जरूरी बन गया है। पूर्व बैठक के दौरान व्यापारी संघ मोहला के 31 व्यापारियो ने आवश्यक जगह एवं मुहल्ले में चरणबद्ध तरीके से कैमरे लगवाने का वादा भी किया। सीसीटीवी कैमरे लगवाने का खर्च व्यापारी संघके सदस्य आपस में साझा करेंगे