मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का मोहला में हुवा भव्य शुभारंभ

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी

सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का 20.12.2024 को मोहला में हुवा भव्य शुभारंभ

10 थाना एवं 01 पुलिस चौकी से तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित कुल 66 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित

सलेक्शन मैच में कुल 167 टीमों के बीच थाना स्तर पर कराया गया प्रतियोगिता

पुलिस अधीक्षक  वाय पी सिंह ने मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथियों को बैज लगाकर व कैप पहना कर किये स्वागत

मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा (भापुसे) ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का किये आव्हान ।

पुलिस महानिरीक्षक  हैं जिसके दीपक झा (भापुसे) मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की लिये सलामी।

मुख्य अतिथि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर लिए परिचय।

महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच के लिए मुख्य अतिथि व जिला कलेक्टर ने कराया टॉस।

सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ  पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज  दीपक झा (भा. पु. से) जी के द्वारा व पुलिस अधीक्षक  वाय. पी सिंह (भा. पु. से), जिला कलेक्टर  तूलिका प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देव चरण पटेल, उप पुलिस अधीक्षक  ताजेश्वरजे दीवान रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, व जिले के सम्माननीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य तथा समस्त थाना प्रभारी , पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। आज दिनांक 20.12.2024 को दोपहर 02.00 बजे थाना मोहला के पीछे स्टेडियम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुवा। पुलिस अधीक्षक  वाय पी सिंह ने मुख्य अतिथि व सम्माननीय अतिथियों को बैज लगाकर व कैप पहना कर किये स्वागत प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिलाओं की 66 टीमे भाग ली । 10 थाना एवं 01 पुलिस चौकी में कुल 167 टीमों में से तीन महिला एवं तीन पुरुष टीम सलेक्शन मैच के माध्यम से चयनित होकर कुल 66 टीम प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा (भापुसे) ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ पूरे जोश से ट्रॉफी को लक्ष्य कर खेलने का आव्हान किये व पुलिस महानिरीक्षक  दीपक झा (भापुसे) मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों के मार्चपास्ट की लिये सलामी तथा मुख्य अतिथि व गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर लिए परिचय व महिला एवं पुरुष वर्ग के मैच के लिए मुख्य अतिथि व जिला कलेक्टर ने टॉस कराया । आज कुल 14 मैच कराया गया।

आज के मैच मैच का विवरण निम्न है।

महिला टीम

1)ग्राम कोहका के साथ ग्राम गोटाटोला – जीत ग्राम कोहका- 02 अंक से।

2) ग्राम बसेली मदनवाड़ा के साथ ग्राम अ. चिल्हाटी- जीत ग्राम अ. चिल्हाटी 03 अंक से।

3) पलझरी मानपुर के साथ कन्या परिसर अम्बागढ़ चौकी- जीत परालझरी मानपुर 04 अंक।

4) तोयागोंदी पाटनखास के साथ ग्राम मुकदा गोटाटोला- जीत तोयागोंदी पाटनखास 20 अंक से।

5) कन्या हाई स्कूल मोहला के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरचा टोला -जीत कन्या हाई स्कूल मोहला 19 अंक।

पुरुष टीम

1) मानपुर हॉस्टल के साथ युवा पलटन संबलपुर खड़गांव- जीत युवा पलटन संबलपुर खडगांव 09 अंक।

2) सितागांव के साथ एड कोड मानपुर- जीत सितागांव 06 अंक।

3) वासडी के साथ ढब्बा -जीत ढब्बा 11 अंक।

4) अरज गुबला औंधी के साथ छात्रावास गोटा टोला- जीत छात्रावास गोटा टोला 12 अंक।

5) मरका टोला पाटन खास के साथ सोमाटोला गोटाटोला- जीत सोमाटोला गोटाटोला 17 अंक।

6) बुकमरका कोहका के साथ डिपरापारा बसेली मदनवाड़ा- जीत डिपरापारा बसेली मदनवाड़ा 22 अंक।

7) ऊंचापुर कोहका के साथ शारदा औंधी- जीत ऊंचापुर कोहका 13 अंक।

8) मोतीपुर अंबागढ़ चौकी के साथ बेलरपुल चिल्हाटी- जीत मोतीपुर अंबागढ़ चौकी 10 अंक।

9) केसरी टोला अंबागढ़ चौकी के साथ एडमा गोंडी चिल्हाटी- जीत केसरी टोला अंबागढ़ चौकी 22 अंक।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129