मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी हलांजूर में संकुल स्तरीय खेल का समापन, समारोह में हुए शामिल


मोहला-मानपुर
विधायक इंद्रशाह मंडावी जोन स्तरीय खेल स्पर्धा समापन के साक्षी बने। विधायक ने वनाँचल के बच्चों के भविष्य को संवारने उनसे बातचीत की तथा भविष्य के लिए उनके मन को टटोला। बच्चों के मन से झिझक दूर करने, आत्मविश्वास बढ़ाते हुए बच्चों से परिचय प्राप्त किया। शाह बच्चों को खेल क्षेत्र में अपने जीवन के आनन्ददायी पलों का हवाला देते हुए स्वर्णिम भविष्य के लिए दैनिक व्यायाम हेतु प्रातः जल्दी उठकर मैदान में रियाज़ करने सन्देश दिया। आगे उन्होंने हार और जीत में कभी ख़ुशी-कभी गम, विचलित नहीं होंगे हम उक्ति के साथ समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए खेल -खिलाड़ी को मानपुर की पहचान को सबके सामने रखा। सम्बोधन की कड़ी में ग्राम पटेल कुमरुराम कुमेटी ने भी अच्छे खेल के साथ अंचल के नाम को जिले, प्रदेश और देश में गौरवान्वित करने बच्चों की हौसला अफजाई में कोई कोई कसर नहीं छोड़ी।विधायक एवं पूर्व ससंदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने अंचल के विकास की दिशा में कोई कमी नहीं होने के आश्वासन के साथ हमेशा उनके सुख-दुख में सहयोग की बात रखी। आगे उन्होंने बच्चों के खेल के आनंद का जिक्र करते हुए बच्चों की उत्तम शिक्षा को सार्थक करने एकलव्य, नवोदय, कन्या आवासीय परिसर जैसी सुविधाओं से इस क्षेत्र की पहचान को और आगे लेकर जाने का संकल्प लेते हुए ईमानदारी और निष्ठा का परिचय दिया। आयोजन की सफलता का श्रेय हालांजूर के पटेल नोहरू कुमेटी सहित इस क्षेत्र के शिक्षक साथियों की मुक्तकंठ से सराहना किया।
संकुल स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता हलांजुर के परिणाम माध्यमिक विभाग में बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीतागांव की रमीला प्रथम तो कंदाड़ी की कांति द्वितीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में सीतागांव की रमीली प्रथम तो दिव्या सीतागांव द्वितीय स्थान से संतुष्ट रहीं। 400 मीटर दौड़ में अंजली कंदाड़ी एवं रविना बसेली क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त की। 600 मीटर दौड़ में बसेली की छात्रा रवीना प्रथम एवं समारी सीतागांव की छात्रा दूसरे नंबर पर रहीं। इसी प्रकार आगे के खेल लंबी कूद में संजना बसेली एवं मिलेश्वरी कंदाड़ी क्रमशः प्रथम एवं दूसरे स्थान अर्जित किए। गोला फेंक में प्रियंका एवं पवित्रा, सीतागांव एवं बसेली क्रमशः प्रथम व द्वितीय रहीं। सामूहिक खेलों में कंदाड़ी एवं बसेली ने क्रमशः प्रथम-द्वितीय में रहे। इसी प्रकार खो-खो में कंदाड़ी व बसेली तो कंदाड़ी व बसेली क्रमशः प्रथम एवं दूसरे स्थान पर रहे।