थाना अंबागढ़ चौकी के चौकी पाटन ख़ास क्षेन्त्रार्गत ग्राम बंजारी चौक। के पास अवैध रूप से पशु तरस्करी करते आरोपियो को गिरफ्तार किया गया

जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी

दिनांक 17-11-2024

थाना अंबागढ़ चौकी के चौकी पाटन ख़ास क्षेन्त्रार्गत ग्राम बंजारी चौक। के पास अवैध रूप से पशु तरस्करी करते आरोपियो को रंगें हाथ पकड़ा गया।

थाना अंबागढ़ चौकी के चौकी पाटन खास क्षेन्त्रार्गत ग्राम बंजारी चौक के पास से अवैध पशु तस्करी कर रहे आरोपी (1). प्रणय पिता राजेंद्र बल्ले उमर 21 साल सकीम बेलगांव थाना ब्रह्मपुरी जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र (2) चंद्रशेखर पिता हरिदास पिलायर उम्र 25 वर्ष साकिन बेलगांव थाना ब्रह्मपुरी जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र को रंगे हाथ पकड कर उनके खिलाफ धारा 4,6,10 छ0ग0 कृषिक पशु परीरक्षण अधि0 2004, धारा 11 घ पशु क्रुरता अधि 1960 अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।

आरोपियो के कब्जे से 01नग गाय 3 नग बछिया कीमती करीबन 24000/रूपये एवं एक बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक एमएच-49 वीजेड 0398 कीमती करीबन 24000/रूपये कुल कीमती 4,24000/ रूपये को जप्त किया गया ।

पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी  यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी  मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी  पीताम्बर पटेल व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी  ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार नेताम के नेतृत्व में

दिनांक 17-11-2024 को जरिये मुखबीर से सुचना मिला कि एक सफेद रंग के बोलोरो पिकअप से बिना चारा पानी के ठूस-ठूस कर भरकर जानवर ले जा रहा है कि सूचना पर स्वतंत्र गवाह को साथ लेकर बंजारी चौक बोरी रोड के पास आने जाने वाले वाहनो को चेकिंग कार्यवाही किया ।

चेकिंग के दौरान वासडी तरफ से आते बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक एमएच 49- वीजेड 0398 को चेक करने पर अवैध रूप से पशु तस्करी करते पाये जाने पर गवाहों के समक्ष वैधानिंक कार्यवाही कर देहाती नालसी 0/2024 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधि0 2004, धारा 11 घ पशु कु्रता अधि 1960 की धारा कायम कर आरोपी एवं जप्त वाहन मवेशी, गवाहों को साथ लेकर वापस आया । नबंरी अपराध पंजीबद्ध किया । आरोपियो के कब्जे से 01 नग गाय 03 नग बछिया कीमती करीबन 24000/रूपये एवं एक बोलेरो पीकअप वाहन क्रमांक एमएच 49-वीजेड0398 कीमती करीबन 400000/रूपये कुल कीमती 424000/ रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधि0 2004, धारा 11घ पशु कु्रता अधि 1960 कायम कर विवेचना में लिया गया ।

उक्त कार्यवाही प्र0आर0 88 संजय कुमार कुमलकर आर 0 141 471 480 का सराहनीय योगदान रहा ।
चौकी क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी करने वालो पर लगातार कार्यवाही किया हुआ है आगे भी अभियान जारी रहेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129