पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप पर… मोहला की बेटी वैजयंती अपने संकाय में ….
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
मोहला की बेटी वैजयंती अपने संकाय में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप पर
कन्या शिक्षा परिसर की वैजयंती गृह विज्ञान संकाय में छत्तीसगढ़ के टॉप में
मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले में स्थित कन्या शिक्षा परिसर की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी वैजयंती कोरेटी पिता दिनेश कुमार कोरेटी ग्राम चिहकाटोला विकासखंड मोहला ने गृह विज्ञान संकाय में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जारी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणाम में वैजयंती कोरेटी ने 92.20 प्रतिशत अंक लेकर अपने गृह विज्ञान संकाय में पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
ज्ञात होगी 1984 में स्थापित कन्या शिक्षा परिसर अंबागढ़ चौकी के इतिहास में पहली बार ऐसा परीक्षा परिणाम आया है कि पिछले 40 वर्षों में इतनी बड़ी उपलब्धि कभी प्राप्त नहीं हुई है। छात्र वैजयंती कोरेटी की इस उपलब्धि से जिले के अन्य छात्र-छात्राओं में भी एक प्रोत्साहन भरा संदेश गया है। जिले को गौरवांवित करने वाली इस उपलब्धि के लिए जिलाधीश एस जयवर्धन, सहायक आयुक्त कांत दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्याम कुमार धीवर, राजेंद्र कुमार देवांगन, अंगद राम कौर तथा संस्था के प्राचार्य पुरुषोत्तम लाल साहू एवं अन्य सभी ने बधाई प्रेषित किया है। कन्या शिक्षा परिसर जिले की एक उत्कृष्ट संस्था है जहां का परीक्षा परिणाम बेहतर आता रहा है। संस्था की शिक्षक हेमलता वास्तव, शेखू राम साहू, भीरेंद्र प्रभा पटेल, संतन राम जंघेल, भारती वर्मा आदि के मार्गदर्शन में वैजयंती पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त की है। छात्र वैजयंती शुरू से ही होनहार विद्यार्थी रही है और आगे वह अपने चयनित विषय गृह विज्ञान में अपना भविष्य बनाना चाहती है।