थाना चिल्हाटी और चौकी पाटनखास पुलिस के द्वारा क्षेन्त्रार्गत अवैध मवेशी तस्करों के खिलाफ किया गया ताबड़तोड़ कार्यवाही

जिला मोहला मानपुर अं0 चौकी

दिनांक 29.09.2024

थाना चिल्हाटी और चौकी पाटनखास पुलिस के द्वारा उनके क्षेन्त्रार्गत अवैध मवेशी तस्करों के खिलाफ किया गया ताबड़तोड़ कार्यवाही।

थाना चिल्हाटी में 3 मवेशी तस्करों से पिकअप वाहन क्रमांक mh 33 t1984 में कुल 6 नग भैसा/भैसी मवेशी किया गया बरामदl

चौकी पाटनखास में 6 मवेशी तस्करों से 03 पिकअप पिकअप वाहन में कुल 10 नग भैसा/भैसी मवेशी किया गया बरामदl

थाना चिल्हाटी और चौकी पाटनखास में कुल 04 पिकअप वाहन में 09 मवेशी तस्कर आरोपियों से कुल 16 मवेशी जुमला कीमती 13,37,000 रुपए को जप्त किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला मानपुर अं0चौकी  यशपाल सिंह (भापुसे0) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं0चौकी  मंयक गुर्जर (भा0पु0से0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी  पीताम्बर पटेल व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय अं0चौकी  अर्जुन कुमार कुर्रे़ के मार्गदर्शन में सायबर सेल ,थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया और चौकी प्रभारी पाटनखास सुरेंद्र नेताम के नेतृत्व में दिनांक 29.09.2024 को जरिये मुखबीर से मवेशी तस्करों द्वारा अवैध रूप से मवेशी तस्करी की सूचना मिलने पर थाना चिल्हाटी के द्वारा 01 पिकअप वाहन में 03 आरोपियों से 06 नग मवेशी भैंस/भैंसा तथा चौकी पाटनखास के द्वारा 03 नग पिकअप वाहन में 06 आरोपियों से 10 नग मवेशी भैंस/भैंसा को तस्करी करते हुए पाए जाने पर उक्त आरोपियों से मवेशी को परिवहन करने में प्रयुक्त 04 नग पिकअप वाहन और कुल 16 नग मवेशी भैंस/भैंसा जुमला कीमती 13,37,100 रुपए जप्त कर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना चिल्हाटी और चौकी पाटनखास में क्रमशः अपराध क्रमांक 80/2024 धारा धारा 4 , 6,10, छग0पशु परिरक्षण अधि0 2004 , धारा 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम 1960 मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 और अपराध क्रमांक 208/2024 धारा धारा 4 , 6,10, छग0पशु परिरक्षण अधि0 2004 , धारा 11 घ पशु क्रुरता अधिनियम 1960 मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192 कायम कर विवेचना में लिया गया l

चौकी पाटनखास में गिरफ्तार आरोपी

1.विनोद पिता- आनंद राम नहाते उम्र- 32 वर्ष साकिन ग्राम पिन पढ़गांव थाना ब्रह्मपुरी जिला चंद्रपुर ( महाराष्ट्र)

2.यशवाल पिता सहदेव साहू उम्र 43 साल साकिन- दनगढ़ थाना अ० चौकी जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

3.कुशल कुमार पिता यशवंत लाल उम्र 25 साल साकिन दनगढ़ जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी।

4.सुभाष पिता भिवाजी खरकोट उम्र 25 वर्ष साकिन रान बेसली थाना ब्रह्मपुरी जिला चन्द्रपुर (महाराष्ट्र)

5.दादा जी पिता- गोविन्दा राऊत उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम रानबोधली थाना ब्रह्मपुरी जिला चन्द्रपुर (महाराष्ट्र)

6.रजेन्द्र कुमार पिता पुनीतराम‌ यादव उम्र 25 साल साकिन ग्राम दनगढ़, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी।

*जप्ती :-*
1. सफेद रंग बोलेरो पिकअप वाहन क० MH40Y8020

2.बोलोरो पिकअप चार चक्का वाहन क्रमांक-MH34AB9418

3. सफेदबोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक- CG08AH2931

4. 10 नग मवेशी भैंसा/भैंसी

थाना चिल्हाटी में गिरफ्तार आरोपीगण:

01 महेश पिता मेघनाथ बावनखडे उम्र 35 साल साकिन करमरी थाना पाटनखास जिला मोहला मानपुर अं0चौकी

02 मेघनाथ बावनथडे पिता सुंदर बावनथडे उम्र 59 साल साकिन करमरी थाना पाटनखास जिला मोहला मानपुर अं0चौकी

03 निकेश पिता रामदास मेश्राम उम्र 30 साल साकिन खरखडा थाना कुरखेडा जिला गढचिरौली महाराष्ट

*जप्ती:*

1.पिकअप वाहन क्र MH33T1984
2. 06 नग मवेशी भैंसा/भैंसी

थाना क्षेत्र में अवैध मवेशी तस्करों पर पूर्व से लगातार कार्यवाही किया हुआ है आगे भी अभियान जारी रहेगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129