थाना प्रभारी कपिल देवचंद्र के नेतृत्व में मोहला पुलिस के द्वारा कच्ची महुआ शराब पर ताबड़तोड़ कारवाही
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
दिनांक 23/09/24
मोहला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्यवाही।
अवैध शराब बिक्री करते कोचिया को धर दबोचा।
जब्ती:-
01. एक सफेद रंग के जरीकेन 25 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपये।
02. एक सफेद रंग के जरीकेन 25 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250 रूपये
03. एक मटमेला रंग के जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1500 रूपये कुल 45 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 6750 एवं बिकी रकम 750 रूपये कुल जुमला कुमती 7500 रूपये ।
पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला मोहला-मानपुर-अं.चौकी वॉय.पी. सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, मयंक गुर्जर (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, पिताम्बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय, अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना मोहला क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है तथा अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 23/08/24 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सराधु कोर्राम अपने मकान की परछी में शराब रखकर, अवैध धन लाभ अर्जित करने के लिए अवैध शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर आरोपी सराधु कोर्राम के मकान की परछी पर रेड कार्यवाही किया गया। एक सफेद रंग के जरीकेन 25 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपये व एक सफेद रंग के जरीकेन 25 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 2250 रूपये तथा एक मटमेला रंग के जरीकेन 10 लीटर क्षमता वाले जरीकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1500 रूपये कुल 45 लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 6750 एवं बिक्री रकम 750 रूपये कुल जुमला कुमती 7500 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी सराधु कोर्राम पिता स्व. मेहतरू राम कोर्राम उम्र 52 साल निवासी ग्राम धोबेदण्ड थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अं०चौकी का अपराध कृत्य पाये जाने से थाना मोहला के अपराध क्रमांक 91/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि पूर्णानंद मसिया, प्र.आर. देश कुमार देहारी, पिंकेश गंजीर, बीरू रजक, राकेश कुंजाम, म. सहा.आर. ममता जायसवाल का सराहनीय योगदान रहा।