मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मांडवी ने सीसी रोड और आंगनबाड़ी भवन निर्माण का किया भूमिपूजन


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला मानपुर
विधायक इंद्रशाह मांडवी ने कोण्डे में सीसी रोड एवम आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
मोहला: विधायक इंद्रशाह मंडावी मानपुर विकासखंड के ग्राम कोंडे ग्राम पंचायत ढोढरी के दौरे पर रहे जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात किया एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा किया। विधायक ने इस दौरान 15.50 लाख के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया।
विधायक ने इस दौरान कोंडे में विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड 4 लाख तथा आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 11.50 लाख का ग्रामीणों के साथ भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर सरपंच कांति बाई टेकाम, परदेसी राम कमरो, खेलू कचलम, दिनेश आतराम,भुनेश्वर शाह, मुरहा राम, इमला बाई, देवांतीन बाई, ज्ञान सिंह, धनराज, धरम कुमार, मन्नू लाल, दुकाल सिंह, सम्मत बाई, देवबती, सविता बाई, बिमल, फुलेश्वर बाई, भगवंतीन बाई, जाने बाई, सुनीता बाई, शीश बाई, श्याम बाई एवं खेलु राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल होकर निर्माण कार्यों के सौगात के लिए विधायक का आभार व्यक्त किए।