एसपी यशपाल सिंह ने डीजे संचालकों और साउंड सर्विस मालिको की ली गई मीटिंग
जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
दिनांक-04/09/2024
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले में डीजे संचालकों और साउंड सर्विस मालिको की ली गई मीटिंग
कराया गया माननीय हाईकोर्ट के आदेश से अवगत
ध्वनि प्रदूषण करने पर डीजे संचालकों के विरुद्ध होने वाले कानूनी प्रावधानों से कराया गया अवगत
आज दिनांक 04.09.2024 को पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह(भा. पु. से), जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल, व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी, के मार्गदर्शन मे जिला मोहला मानपुर अं.चौकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मीटिंग हॉल मे जिले के सभी डीजे संचालकों और साउंड सर्विस मालिको का मीटिंग लिया गया।
जिसमे निम्न एजेंडा बिन्दुओ पर चर्चा की गई।
डीजे संचालकों को डीजे संचालन के हेतु संबंधित विभाग से अनुमति लेने हेतु तथा संबंधित थाना प्रभारी को बुकिंग के संबंध में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।
माननीय हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे न बजाने हेतु निर्देशित किया गया एवं माननीय हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित किए गए डेसीबल में डीजे संचालन हेतु हिदायत दिया गया l तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित समय एवं डेसिमल का उल्लंघन करने पर विधि सम्मत किए जाने वाले कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया l
– डीजे संचालन हेतु रखे गए दिगर जिले या अन्य राज्यों से आए कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने हेतु डीजे संचालकों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गयाl
डीजे संचालकों को गाड़ी में लगाए गए साउंड बॉक्स में सुरक्षा मापदंडों के तहत रेडियम का उपयोग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
डीजे संचालकों को अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर कानूनी प्रावधानों का पालन करते हेतु डीजे का संचालन करने हेतु निर्देशित किया गयाl
उक्त मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त थाना मोहल्ला, चिल्हाटी, मानपुर, सीतागांव, मदनवाडा , कोहका, आंधी , खडगांव पाटनखास के थाना प्रभारी एवं मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के डीजे संचालक एवं साउंड सर्विस के मालिक करीबन 50-60 लोग उपस्थित रहे l