सीतागाँव में जल्द खुलेगा आईटीबीपी का फील्ड अस्पताल


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
जल्द खुलेगा सीतागाँव में आईटीबीपी का फील्ड अस्पताल
स्थानीय लोगों को भी मिलेगा लाभ
27वीं बटालियन आईटीबीपी द्वारा सीतागाँव कैंप में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन l
सीतागाँव, मानपुर l ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के लिए पहल करते हुए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने के प्रयास प्रारंभ किए हैं l इसी सिलसिले में आईटीबीपी के सीतागांव में एक फील्ड अस्पताल स्थापित करने जा रही है l क्षेत्र के ग्रामीणों को यहाँ निःशुल्क आधार चिकित्सा सुविधाएँ और दवाइयाँ निःशुल्क उपलब्ध होंगी l
27वीं बटालियन आईटीबीपी द्वारा कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सीतागाँव आईटीबीपी कैंप परिसर में स्थानीय जनता हेतु एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बल के चिकित्सा अधिकारी द्वारा कई ग्रामीणों का चिकित्सा जांच कर उनका प्राथमिक उपचार किया गया l डॉ रघुवेन्द्रन जी, मेडिकल ऑफिसर ने स्थानीय ग्रामीणों के लिए आयोजित इस निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर को संचालित किया l
इस अवसर पर गाँव पटेल, सरपंच और सीतागाँव के नागरिक उपस्थित थे l
कमांडेंट द्वारा उपस्थित जन समूह को अपने संबोधन में बताया गया कि स्थानीय गाँवों के नागरिकों की चिकित्सा सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आईटीबीपी द्वारा सीतागांव में एक फील्ड अस्पताल स्थापित किए जाने का निश्चय किया गया है l कमांडेंट ने कहा कि यह सुविधा आम जनता के लिए भी उपलब्ध होगी जिसका भविष्य में उत्तरोत्तर विकास किया जाएगा l
कई आधार चिकित्सा सुविधाओं के साथ इस फील्ड अस्पताल को स्थापित किया जा रहा है l इसमें विभिन्न जाँच एवं दवाओं आदि का वितरण पूर्णतया नि:शुल्क होगा l डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ भी हमेशा उपलब्ध रहेंगे l
आईटीबीपी के इस फील्ड अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, दवाखाना, लैबोरेट्री के साथ-साथ कई अन्य चिकित्सीय सुविधाएँ भी नि:शुल्क उपलब्ध होंगी l ऐसी आशा है कि इस फील्ड अस्पताल के खुल जाने से आसपास के दर्जनों गाँवों के ग्रामीणों का इलाज संभव हो सकेगा l
आईटीबीपी मोहला मानपुर के क्षेत्रों में आम जनता के लिए लगातार चिकित्सा शिविरों और सिविक एक्शन कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है l