आईपीएस यशपाल सिंह के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारीयो ने दल बल सहित की पैदल मार्च


जिला – मोहला मानपुर अं.चौकी
दिनांक – 23/03/2024
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारियों ने दल-बल सहित की पैदल मार्च।
पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था बनाये रखने व शांतिपूर्ण होली मनाने जनता से किये अपील।
पैदल पेट्रोलिंग कर ग्रामीणों से शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण होली त्यौहार मनाने की गई अपील
लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के बारे में बताकर पालन करने दी गई समझाइस
पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर(भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीताम्बर सिंह पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी मानपुर पुलिस श्री मयंक तिवारी , के मार्गदर्शन मे जिला मोहला मॉनपुर अं चौकी के अम्बागढ़ चौकी व मॉनपुर अनुभाग के सभी थानों में थाना प्रभारियों द्वारा होली त्यौहार शांतिपूर्वक, सौहार्दपूर्ण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने ग्रामीण क्षेत्रों में दल-बल सहित पैदल पेट्रोलिंग की गई, पैदल पेट्रोलिंग के दौरान ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए माननीय चुनाव आयोग से जारी आदर्श आचार संहिता के पालन करते हुए शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण होली त्यौहार मनाने, रंग गुलाल लगाने, नशे की हालत में वाहन नही चलाने, हाईटेंशन तार के नीचे व मकानों के आसपास होली नही जलाने, समझाइस दिया गया ।