विधायक इंद्रशाह मंडावी ने करमतरा में बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, कहा देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, शहीदों को किया याद

जिला मोहला मानपुर

 

विधायक इंद्रशाह ने करमतरा में बच्चों संग मनाया स्वतंत्रता दिवस, कहा देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, शहीदों को किया याद

 

अंबागढ़ चौकी: देश के आजादी के 77 वीं वर्षगांठ पर मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत करमतरा में बच्चों संग स्वतंत्रता दिवस पर्व में शामिल हुए। करमतरा ग्राम में पंचायत भवन, हाई स्कूल, हलबा समाज भवन, गौरा चौक, प्राथमिक, माध्यमिक शाला भवन में प्रमुखों के द्वारा झंडा फहराया गया जहां बच्चों एवम ग्रामीणों ने बढ़चड़कर हिस्सा लिया।

 

*झंडारोहण सहित प्रभात फेरी में शामिल हुए विधायक मंडावी*

मोहला-मानपुर विधायक मंडावी प्रातः 7 बजे से करमतरा पहुंच गए थे जहां सभी जगहों के झंडारोहण में शामिल हुए। स्कूली बच्चों एवम ग्रामीणों के साथ गांव के गलियों का प्रभातफेरी के माध्यम से भ्रमण किए इस दौरान लोगों ने विधायक को गांव की समस्या से भी अवगत कराया। गांव के प्रमुख चौराहों, शासकीय भवन, महिला भवन में धूम धाम से झंडारोहण किया गया। बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस अमर के नारों से पूरे गांव में आजादी का जश्न मनाया इस अवसर पर गांव भर में हर्षोल्लास एवं खुशी साफ नज़र आ रही थी। सभी संस्थाओं के बच्चे एक ही लय में पंक्तिबद्ध देशभक्ति गीत गा रहे थे।

 

*शाला प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा*

प्राथमिक, माध्यमिक शाला भवन में संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अनेक वेशभूषाओं में रंगा रंग प्रस्तुति देकर समा बांध दिया दर्शक बनकर बैठे अतिथियों एवं ग्रामीणों ने हर्ष ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने देश भक्ति गीत एवम नृत्य पेश किया साथ ही आदिवासी नृत्य से पूरे दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चियों ने भाषण के माध्यम से स्वतंत्र भारत के दासता एवम आजादी के दौरान की बाते कही साथ ही देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले महामानवों को याद किया। बच्चों की प्रस्तुति पर ग्रामीणों एवम अतिथियों ने उन्हें पुरुस्कृत भी किया विधायक ने बच्चो के प्रत्येक कार्यक्रम पर पचास रुपए का नगद पुरुस्कार दिया साथ ही समस्त जनमानस को मिठाई स्वरूप बिस्किट का वितरण कराया।

 

*स्वतंत्रता उल्लास का प्रतीक, वीर शहीदों को नमन करने का दिन*

विधायक मंडावी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएं दिया उन्होंने स्वतंत्रता को उल्लास का प्रतीक बताया तथा देश की आजादी में योगदान देने वाले सच्चे सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा की भारत की आजादी में महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, वीर भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, झांसी की रानी जैसे महान आत्माओं ने इस देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्यौछावर किया ये सब हमारे आदर्श है। प्यारे बच्चो जीवन में देश सेवा से बड़ी कोई सेवा नही है देश सेवा की भावना को अंगीकार करने के लिए हमे इन महात्माओं का अनुकरण करना चाहिए। जीवन में अच्छा पढ़ाई करे तथा बड़े पदों को सुशोभित कर इस देश की विकास यात्रा में अपना योगदान सुनिश्चित करे। जीवन के हर मोड़ पर सफलता के लिए अनुशासन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, अनुशासन को स्वयं के ऊपर लागू करने के लिए छात्र जीवन सबसे महत्पूर्ण मंच है जहां हम शिक्षको से, स्कूल जीवन के व्यवहार से, आचार-विचार से सीखते है वही जीवन भर काम आता है। आप सभी हमेशा अनुशासित रहे एवम देश की सेवा में सदैव तत्पर रहे।

 

*विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड, रंग मंच, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया घोषणा*

विधायक मंडावी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रामीणों के मांग अनुसार बाजार चौक में सीसी रोड, रंग मंच तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का घोषणा किया। उक्त मांगे सरपंच सुमन लाल गांवरे ने ग्रामीणों के तरफ से किया जिसे विधायक ने घोषणा कर दिया।

इस अवसर पर ग्राम पटेल नवल सिंह कुंजाम, मनबोध देहारी, अमरेश साहू, पन्ना लाल वारके, रामनिवास चुनारकर, लाल शाय पुर्रामें, परमेश्वर पुर्रामे, मनोज रामटेके, पूर्व प्रभारी प्राचार्य संपत छेदैया, प्राचार्य माहले, प्रधानपाठक कामले, प्रधानपाठक श्रीमती कोरेटी, अलखराम यादव, जागेश्वर पुर्रामे, रमेश पिस्दा, रजऊ राम भुआर्या सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चें , ग्रामीण, तथा स्कूल स्टाफ के कर्मचारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129