अंबागढ़ चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों मिलें सारी सुविधाएं, राजू कुरैशी

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के

अम्बागढ़ चौकी :-

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मोहला मानपुर,अंबागढ़ चौकी जिला अध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी और युवा मोर्चा अम्बागढ़ चौकी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि शासकीय आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यनरत छात्रों के पालकों से स्कूल प्रबंधन की लागातार शिकायत मिल रही थी और जिसे हमारे द्वारा समय समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से आपके सामने भी लाया गया है लेकिन जिला शिक्षा विभाग द्वारा हमारी शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया जो कि बहुत ही खेदजनक है। तब हमने प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री शाहिद खान के निर्देश पर अल्पसंख्यक मोर्चे का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम अंबागढ़ चौकी हेमेंद्र भुआर्य से मिलकर उन्हें स्कूल के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा और साथ ही उनसे अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शाला का निरीक्षण करने की भी बात कही जिससे वहां की समस्याओं को भौतिक रूप से जाना जा सकें। राजू कुरैशी सतीश शर्मा ने बताया की एसडीएम अंबागढ़ चौकी से हमने स्कूल से संबंधित विषयों पर चर्चा किया है कि अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9 वीं से 12 वी तक की कुल 04 कक्षाएं लगती है और जिनके लिए शासन द्वारा विषयवार संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की गई है मगर ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ नियमित शिक्षकों द्वारा प्राचार्य से सांठगांठ कर और शिक्षा विभाग को गुमराह कर अपने मूल शाला को छोड़कर ईस शाला में अटेचमेंट करा लिए हैं और इसमें आर्थिक लेन-देन से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। स्कूल में अंग्रेजी के लिए शासन द्वारा नियुक्त श्रीमती श्रद्धा गजभिए संविदा शिक्षक पहले से ही है मगर उसके बाद भी श्री औचित्य संवाई नियमित शिक्षक को अटेचमेंट कर रखा गया है उसी तरह हिन्दी के लिए श्री मयूर नारंजे संविदा शिक्षक है उसके बाद भी श्री तोरणमल बासु नियमित शिक्षक को अटेचमेंट में यहां रखा गया है जबकि इन दोनों ही शिक्षकों का ईस स्कूल में कोई काम नहीं है ईनकी जरूरत वहां है जहां यह पहले पदस्थ थे और स्कूल में पढ़ाई कराते थे । आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चौकी में स्कूल के प्राचार्य द्वारा अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में जानबूझ कर हिन्दी माध्यम के शिक्षकों से बच्चों का अध्यापन कराया जा रहा है। जिससे बच्चों के पढ़ाई के स्तर में कमी आ रही है, और रिजल्ट का स्तर भी गिरता जा रहा है।कक्षा 9वीं से 12वीं में गणित विषय के अध्यापन के लिए अंग्रेजी माध्यम की संविदा शिक्षिका नेहा जोशी के रहने के बाद भी प्राचार्य द्वारा जानबूझ कर संविदा हिन्दी माध्यम की शिक्षिका कु. वर्षा प्रधान से बच्चों का अध्यापन कराया जा रहा है। जो की किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं होता । ईसी तरह प्राथमिक शाला में पर्याप्त शिक्षिकों के रहते हुए भी पढ़ाई नहीं हो रही है। खेल शिक्षक लायब्रेरियन, लैब अटेण्डेन्ट से प्राचार्य द्वारा बच्चों का अध्यापन कार्य कराया जा रहा है, जो कि जाँच का विषय है । ऐसी शिकायत मिली है कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षायें ऐसी कक्षाओं में आयोजित किया गया था, जहाँ सीसी टीवी कैमरे नहीं लगे थे। जबकि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी कक्षाओं में कैमरे लगे हुए हैं। और बिल्डिंग

भी नई बनी हुई है। उसके बाद भी पुराने कमरों में परीक्षा आयोजित करायी गई। उक्त विद्यालय को अवसर बोर्ड की परीक्षा का केन्द्र बनाया गया है, और सबसे

हास्यास्पद बात यह है, कि इसी विद्यालय के प्राचार्य को केन्द्र अध्यक्ष बनाया गया है जो कि बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। क्योंकि पूर्व में हुए बोर्ड परीक्षा में विद्यालय का परिणाम बहुत खराब था और इसी विद्यालय के सबसे ज्यादा बच्चे अवसर बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। पूर्व में भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर और इसकी परदर्शिता को लेकर शिकायतें हुई थी, तब यहाँ के कोचिंग संस्थान से जुड़े शिक्षक जिन्हे सहायक केन्द्र अध्यक्ष बनाया गया था, और शिकायत और लगातार समाचार-पत्रों में प्रकाशित होने पर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के बीच में ही हटाया गया था।कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में पढ़ाई बिलकूल भी नहीं हो रही है। जिसके कारण 9वीं व 11वीं का रिजल्ट बहुत खराब आया था और बहुत बच्चे फेल हुए थे। राजू कुरैशी ने आगे कहा कि उपरोक्त बिन्दुओं पर एसडीएम अंबागढ़ चौकी से विस्तार पूर्वक चर्चा हुई और उनसे आग्रह किया गया है कि इस पर विचार करते हुए इन सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। क्योंकि इन्ही कारणों से विद्यालय का रिजल्ट खराब हो रहा है तथा बच्चों के भविष्य पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है जिस पर एसडीएम अंबागढ़ चौकी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी को दूरभाष पर बताया कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी आपसे भी अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की समस्याओं पर चर्चा करना चाहते हैं और आप ईनसे चर्चा कर सभी समस्याओं का समाधान करें, तत्पश्चात अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम अंबागढ़ चौकी हेमेंद्र भुआर्य का का धन्यवाद करते हुए सीधे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन पहुंचे और जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया को इन सभी विषयों की जानकारी दी और तत्काल कार्यवाही करने को कहा और कहा कि इसके लिए जिम्मेदार के ऊपर ठोस कार्रवाई करें जिससे आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रबंधक द्वारा की जा रही मनमानी पर अंकुश लगें और बच्चों को हो रही समस्याओं का समाधान हो और चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में लंबे समय से जमें स्कूल प्रबंधक को तत्काल हटाया जावे क्योंकि ईनके रहते अंबागढ़ चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल 10 सबसे ख़राब रिजल्ट वाले स्कूल में अपना नाम दर्ज करवा चुका है और यहां के 9वीं और 11वीं में बच्चे फेल हो रहे इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है इसलिेए स्कूल प्रबंधक को तत्काल बदला जावे और साथ ही पिछले 3 सालों में स्कूल को किसी भी तरह से शासन से जिला शिक्षा विभाग से जो भी राशि मिली है उसे स्कूल प्रबंधक द्वारा कहां कहां खर्च किया गया है और उसकी सत्यापित बील की छायाप्रति मांगी जावे क्योंकि जिले के दूसरे छोटे छोटे स्कूलों में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं मगर अंबागढ़ चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी एफ आर कोसरिया ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पहली बार हमारे पास इतने विस्तृत रूप में शिकायत मिली है हम ईस शिकायत पर पूरी ईमानदारी से जांच करेंगे और अगर कहीं भी किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। अल्पसंख्यक मोर्चा ने ईस शिकायत की प्रतिलिपि जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा और जिलाधीश मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को भी दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा और युवा मोर्चा प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप राजू कुरैशी,सतीश शर्मा, संतोष साहू राजकुमार सिन्हा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129