यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन ने मोहला कन्या शासकीय उ च्चतर माध्यमिक शाला एवं शासकीय कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी में छात्राओं को यातायात नियम की जानकारी दिया गया
जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
दिनांक-12/08/2024
स्कूल के नवीन सत्र 2024 में आज कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला एवं शासकीय कन्या परिसर अं. चौकी में आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पहल योजना के कार्यक्रम के तहत प्राचार्य एवं शिक्षक गण की उपस्थिति में बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया
दिनांक 12.08.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय पी सिंह(भा. पु. से), जिला मोहला मॉनपुर अम्बागढ़ चौकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहदय श्री मयंक गुर्जर(भा. पु. से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी सी पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं चौकी श्री अर्जुन कुर्रे, के मार्गदर्शन मे व यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन के टीम द्वारा आदिवासी बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण पहल योजना कार्यक्रम यातायात प्रभारी द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला मोहला एवं शासकीय कन्या परिसर अंबागढ़ चौकी में बालिकाओं को यातायात नियमों की जानकारी दिया गया जिसमें हमें सड़क दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाना एवं सड़क का उपयोग साथ ही रोड इंजीनियरिंग ट्रैफिक एजुकेशन ट्रैफिक एनफोर्समेंट के संबंध में बारीकी से जानकारी दिया गया रोड मार्किंग की आवश्यकता या आवश्यकता एवं उपयोगिता रोड मार्किंग क्या है रोड में लगे संकेतक बोर्ड कैसे होते हैं एवं उसकी उपयोगिता क्या है साथ ही बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएं लाइसेंस की प्रक्रिया को भी बताया गया और दो पहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न करें दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनाये साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें और कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें तथा वाहन चालक नशे के हालात में कोई भी वाहन नहीं चलाएं वाहन का दस्तावेज अपने साथ वाहन में रखें और वाहन निर्धारित गति सीमा में चलाएं वाहन चलाते समय अपने साइड में वाहन चलाएं रांग साइड वाहन ना चलाएं और सुरक्षित अपने गंतव्य पर जाए उपरोक्त नियमों की जानकारी विस्तृत रूप से स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक गण के उपस्थिति में बालिकाओं को विस्तार पूर्वक यातायात नियमों की जानकारी दिया गया और दुर्घटना से स्वयं सुरक्षित रहे और दूसरे को सुरक्षित रखें,सभी को समझाईश दिया गया और यह भी बताया गया कि अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित करें, बताया गया।