लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय, मोहला एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय में संयुक्त रूप से दीक्षारंभ समारोह

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के

 

स्व. लाल श्याम शाह शासकीय नवीन महाविद्यालय, मोहला एवं नवीन शासकीय कन्या महाविद्यालय, मोहला में दिनांक 5-08-2024 को संयुक्त रूप से दीक्षारंभ समारोह (विद्यार्थी अभिप्रेरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य 2024 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को NEP(National Education Policy) अथवा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा नीति के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करना था। इस समारोह का आयोजन दो सत्रों में हुआ था। प्रथम सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री इंद्रशाह मंडावी (विधायक, मोहला मानपुर अं. चौकी)की उपस्थित अत्यंत शोभनीय थी,जिन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को शिक्षा का सामाजिक व आर्थिक महत्व समझाया। साथ ही उन्हें शोध व शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्रदान की ताकि वनांचल क्षेत्र मोहला को नई पहचान मिल सके। मुख्य अतिथि श्री खोरबाहरा राम यादव जी ने विद्यार्थियों को महाविद्यालयीन वातावरण को सकारात्मक रूप से अपनाने एवं शिक्षा पर ध्यान देनें की प्रेरणा दी।मंच संचालन श्री प्रमोद जुरेशिया ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत भाषण डॉ.जी. के.जोशी (प्राचार्य ,स्व. लाल श्याम शाह मोहला) द्वारा प्रस्तुत किया गया। भूतपूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष योगेन्द्र सिंगने जी ने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के महत्व को बताया।भाजयुमो अध्यक्ष श्री देवप्रसाद नेताम ने बताया कि वर्तमान विद्यार्थियों को तनावमुक्त करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 कारगर सिद्ध होगी।महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष अब्दुल खालिक खान ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को दूसरे संकायों के विषयों को अपनी रुचि के अनुरूप चुनाव करने के लिए इंगित किया।लक्ष्मेंद्र शाह जी ने विद्यार्थियों को वनांचल क्षेत्र में अध्ययनशील होने एवं शिक्षा के क्षेत्र में जनजातीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मार्गदर्शन दिया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विद्यार्थियों का सबसे बड़ा हथियार है। इसके अतिरिक्त श्री अमित श्रीवास्तव (भाजयुमो कोषाध्यक्ष) एवं अनिल गुप्ता जी,विद्यार्थियों के अभिभावक महाविद्यालय के समस्त संकाय के विद्यार्थीगण एवं शिक्षकगण श्री जी.पी. चंद्रवंशी(सहा.प्राध्यापक प्राणिशास्त्र) , श्री रूपलाल मंडावी(सहा.प्राध्यापक गणित), श्री नागेश मंडावी, पूनम खरे (सहा. प्राध्यापक वाणिज्य),श्री सुखदास साहू, प्रमोद जुरेशिया,भानु प्रताप वर्मा, डॉ.रीना कोमरे,महावीर जैन,रामकुमार साहू व अन्य सहायक कर्मचारी उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन श्री रूपलाल मंडावी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्रत्येक संकाय में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को NEP एंबेसडर नियुक्त किया गया।महाविद्यालय के NEP प्रकोष्ठ प्रभारी श्री जी.पी.चंद्रवंशी जी ने ‘NEP की आवश्यकता क्यों पड़ी?’ इस विषय पर विद्यार्थियों से विस्तृत चर्चा की। श्री नागेश मांडवी जी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को NEP 2020 की विस्तृत जानकारी प्रदान की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस नीति के अंतर्गत शिक्षा ग्रहण करके विद्यार्थी अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण हो सकते है एवं विविध विषयों का ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129