मोहला डी. एन. टी. स्कुल की छात्राओं का प्रयास परीक्षा में चयन


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के
मोहला डी. एन. टी. स्कुल की छात्राओं का प्रयास परीक्षा में चयन
मोहला : श्री धर्मनाथ तिवारी स्मृति सेवा समिति मोहला द्वारा संचालित डी.एन.टी.पब्लिक स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) मोहला के छात्रा – कु. लीशिका भुआर्य पिता श्री संतोष भुआर्य जिले में तीसरे स्थान पर, इसी प्रकार कु.मोनाली यादव पिता श्री बीरबल यादव ,जिले मे आठवें स्थान पर प्रयास आवासीय विद्यायल मे चयनित होकर शाला को , गौरवान्वित किया । इस अवसर पर संस्था के सचिव, प्राचार्य व सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने दोनों छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l