कांग्रेस विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा…. सरकार बदलते ही वनांचल में जुआ सट्टा और शराब जोरो पर

जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ के …मोहला मानपुर  के विधायक इंद्र शाह मंडावी ने कहा

सरकार बदलते ही अवैध कारोबार के जकड़ में पूरा वनांचल शराब जुआ-सट्टा का बोलबाला

दिनांक-17.07.2024..

 

अंबागढ़ चौकी: वनांचल क्षेत्र जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में अवैध दारू एवं सट्टा जुआ का बोलबाला है। पुलिस की कार्यवाही न होने से ऐसे लोगो के हौसले बुलंद हो गए है। क्षेत्रीय विधायक इंद्रशाह मंडावी (पूर्व संसदीय सचिव छग शासन) ने प्रेस जारी कर कहा कि जिले के लगभग सभी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा का कारोबार फलफुल रहा है।

चौकी, मोहला, मानपुर, औंधी, खड़गांव, गोटाटोला, भर्रीटोला में कोचियों द्वारा घूम-घूम कर शराब की बिक्री की जा रही है, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन पर

पुलिस या प्रशासन का कोई डर नही है। ज्ञात हो कि विगत कुछ महीनों में जब से प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई है उनके ही नुमाइंदे गांव के चौक-चौराहों, ठेले-गुमटी में अवैध शराब बिक्री एवं जुआ-सट्टा का कारोबार चला रहे है ऐसे में

पुलिस द्वारा कच्ची 5-10 पौवे शराब या छोटे जुआरियों को पकड़ कर कार्यवाही कर बड़े अवैध कारोबारियों के करतूत पर लीपा-पोती कर रही है। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के साथ ही साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों को भी है इसके बावजूद कार्यवाही न करते हुए हाथ पे हाथ धरे बैठे हुए है।

चौकी मोहला के शासकीय मदिरा दुकान से भी इन कोचियों को भारी मात्रा में शराब का वितरण किया जा रहा है जिससे अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। लगातार अवैध कारोबार एवं गांवों में इसके दुष्परिणाम की शिकायत पुलिस प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों तक की जाती है परंतु पुलिस के दिखावटी कार्यवाही के बाद फिर से वही माहौल बन जाता है, क्षेत्रवासियों की माने तो कुछ स्थानों पे इन अवैध कारोबार के कारण आना जाना भी दुश्वार हो गया है। इस अवैध कारोबार को मिल रहे बढ़ावे के कारण युवाओ पर गलत असर पड़ रहा है और उनकी रुचि भी ऐसी अवैध कारोबार की ओर बढ़ रही है।

 

बड़े तस्करों तथा खाईवाल के ऊपर कार्रवाई नगण्य, इसलिए बढ़ रहे हौसले

पिछली कांग्रेस सरकार में अवैध शराब सहित सट्टा में पूरी तरह से लगाम लगा हुआ था परंतु जैसे ही सरकार बदली है क्षेत्र की आबोहवा में जहर घुलना चालू हो गया है अब गांवों में बड़े तस्कर तथा खाईवाल सक्रिय हो गए है जो घूम घूम कर शराब सप्लाई करते है तथा कोचिया उन्हें बेचता है। गांव में सुखा नशा गांजा का व्यापार भी चल रहा है जिसके सबसे ज्यादा शिकार युवा है। भाजपा समर्थित लोग धड़ल्ले से शराब जुआ सट्टे के अवैध कारोबार में लगकर अपना तो तरक्की कर रहे है परंतु इसकी लत में आए लोग पूरी तरह बर्बाद हो रहे है। आज के समय में सट्टे का कारोबार करने वाले लोग मोबाइल में मेसेज के द्वारा नंबर लिखकर के सट्टे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे है। हाइटेक जमाने में खाईवाल घर में बैठकर सट्टा खेला रहे है जिसके चपेट में युवा वर्ग ज्यादा आ रहे है जबकि छह माह पहले कांग्रेस के शासन काल में सट्टा-जुआ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ था।

 

गौ तस्करी का बढ़ रहा मामला, इसमें फर्जी गौ भक्तों की ही बड़ी भूमिका

विधायक मंडावी ने कहा कि क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला बढ़ता जा रहा है जिसमें शासन प्रशासन की मौन सहमति बनी हुई है।

कुछ गौ भक्त संगठन पशु तस्करों को पकड़ने में कामयाब भी हुआ है परंतु प्रशासन ही कमज़ोर है जिसके कारण गाड़ियां मानपुर तथा चिल्हाटी थाना के रास्ते होते हुए अंदर ही अंदर महाराष्ट्र पार हो रहे है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है जो गाय तस्करी के लिए कड़ी कानून बनाने की बात भी कही है किंतु भाजपा के नुमाइंदे ही गाय तस्करी कर गाड़ी सीमा पार करवा रहे है। गाय के नाम से सदा राजनीति करने वाले भाजपा के लोग ही गौ वंश को व्यापार के रूप में इस्तेमाल कर मांस बेचने हेतु बड़ा खेला कर रहे है।

 

गांवों में अवैध शराब की बिक्री, सट्टा जुआ से बिगड़ रहा माहौल युवा भी हो रहे नशे के आदी

विधायक मंडावी ने कहा कि गांव-गांव में अवैध शराब सट्टा-जुआ का कारोबार बेफिक्री से चल रहा है जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है साथ ही खासकर युवा वर्ग नशे के दलदल में फंस रहे है गांव में सुबह शाम अवैध शराब की बिक्री का सिलसिला चलता रहता है। चौकी, मोहला, मानपुर, मानपुर बस स्टेंड, कॉलेज रोड, औंधी, पालेभट्टी, भर्रीटोला, कहगांव चौक, खडगांव, पूसवाड़ा, दौरबा, बोदरा, गोटाटोला, दनगढ़ में प्रत्येक चौक, चौराहा, ठेला, गुमटी जैसे जगहों में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रहे है इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को भी है फिर भी हाथ पे हाथ धरे बैठी है क्योंकि ये सब इन्हीं के संरक्षण में चल रहा है।

 

बीजेपी समर्थित लोग कर रहे अवैध कारोबार, प्रशासन का खुला संरक्षण

क्षेत्र में चारों तरफ बीजेपी संगठन से जुड़े लोग अवैध कारोबार में संलिफ़्त है इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के बजाय पुलिस इन अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को संरक्षण दे रही है, सीधा बात है इसमें सत्ता का संरक्षण है सड़क किनारे चलने वाले अधिकांश ढाबों एवं होटलों में बैठाकर अवैध शराब पिलाई जा रही है इसके बावजूद पुलिस पूरी तरह से अनजान बनी हुई है।

 

ग्रामीण परेशान लगातार शिकायत लेकर पहुंचते है, करते है कार्रवाई की मांग

विधायक ने कहा की गांवों में अवैध शराब सट्टा-जुआ के कारोबार से ग्रामीण परेशान है वे लगातार शिकायत लेकर पहुंचते है तथा कार्रवाई की मांग करते है जबकि प्रशासन हाथ पे हाथ धरी बैठी है और वहीं आदिवासी भाइयों को फ़र्जी कच्ची शराब के मामले में फंसा कर डराती है एवं अवैध उगाही कर उन्हें फर्जी मामलों में आरोपी बनाकर जेल दाखिल किया जाता है आदिवासियों पर फर्जी मुकदमे के बजाय पुलिस प्रशासन को अवैध कारोबारियों के ऊपर मुस्तैदी से कार्रवाई करना चाहिए तभी अवैध कारोबारियों के काली करतूत पर लगाम लगेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129