थाना कोहका के सम्बलपुर- बुकमरका में आयोजित की गई सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम

जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी

 

दिनांक-16/07/2024

 

थाना कोहका के सम्बलपुर- बुकमरका में आयोजित की गई सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम।

 

 

आईजी,कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारी हुए सम्मलित

 

गाँव मे सार्वजनिक कार्यक्रम में भोजन पकाने दिया गया बर्तनों का सेट

 

स्कूली बच्चों को वितरित किया गया क्रिकेट, बैडमिंटन, शतरंज, व्हालीलीबाल, कैरम, फुटबॉल स्किपिंग रोप खेल सामग्री

 

 

आज दिनांक 16.07.2024 को जिला पुलिस मोहला -मानपुर- अंबागढ़ चौकी द्वारा कोहका थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सम्बलपुर के शासकीय स्कूल बुकमरका और शासकीय हाई स्कूल कोराचा में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजनांदगांव रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस. जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर व आईटीबीपी 44 वाहिनी के असिस्टेंट कमानडेंट प्रवीण नारंजे द्वारा ग्राम पंचायत के पदाधिकारी व लोगों को उनके सामाजिक कार्यक्रम के लिए एक कम्प्लीट बर्तन का सेट प्रदाय किया गया। प्रदत्त बर्तन सेट में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम के लिए करीब 200 लोगों का खाना पकाया एवं परोसा जा सकता है।

इस मौक़े पर श्री झा ने लोगों से कहा की वे पुलिस से डरे नहीं। पुलिस आपकी मित्र है और आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। उन्होंने आगे कहा की सम्बलपुर में आईटीबीपी का सुरक्षा कैम्प शुरू हो गया है। आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो कैंप में अधिकारियों से बेहिचक संपर्क कर सकते हैं ।कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने इस मौक़े पर लोगों को अवगत कराये कि सम्बलपुर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । शीघ्र ही क्षेत्रवासियों को बिजली का लाभ मिलने लगेगा। पुलिस अधीक्षक श्री वाय पी सिंह ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किये कि जिले की पुलिस न सिर्फ थाना चौकी में बैठकर आपकी समस्या सुन रही है बल्कि वे अब गांव- गांव जाकर आपसे रुबरू आमने सामने बैठ कर समस्याओं का निराकरण कर रही है तथा आपके सुख दुख में शामील हो रही है। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमारा प्रयास रहता है कि हम आपके नजदीक पहुँचकर आपकी समस्या का समाधान कर सकें।

कार्यक्रम में सरपंच प्रमीला तुलावी, उपसरपंच पुराण सिंह उइके, सम्बलपुर के पटेल मनु राम, कोरचा पटेल भगत सिंह, गट्टेगहन पटेल मानसिंह तुलावी, पुगदा पटेल बिसरु राम कड़ियाम, बुकमरका पटेल तजऊ राम दुग्गा और भूतपूर्व सरपंच मेहरूराम हिडाम सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने पुलिस के इस प्रयास की प्रसंशा की।

 

बच्चों को बाँटे खेल सामग्री:

सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत दिनांक 16.07.2024 को ही एक अन्य कार्यक्रम में जिला पुलिस मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी ने शासकीय स्कूल बुकमरका, पुगदा, सम्बलपुर और शासकीय हाई स्कूल कोरचा के बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें खेल सामग्री वितरित की। बच्चों को क्रिकेट बैट बाल स्टाम्प, शतरंज, कैरम, फुटबाल, व्हालीवाल, नेट, स्किपिंग रोप, बैडमिंटन रेकेट, नेट व कॉक वितरित किया गया। इस मौक़े पर आईजी श्री झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ हमें खेल पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि खेल से हमारा समग्र विकास होता है। सभी स्कूल में बच्चों के साथ साथ उनके शिक्षक भी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से रक्षित निरीक्षक मोहला श्री भुनेश्वर प्रसाद कश्यप व थाना प्रभारी कोहका श्री खोमन भण्डारी भी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129