आईटीबीपी द्वारा गढ़चिरौली सीमा के अंतिम गाँव-निडेली में स्थानीय जनता हेतु सुविधा और जागरूकता कैम्प


जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी
आईटीबीपी द्वारा गढ़चिरौली सीमा के अंतिम गाँव-निडेली में स्थानीय जनता हेतु सुविधा और जागरूकता कैम्प
ग्राम के युवाओं को ट्रैक पैंट वितरित किए गए
नवागाँव, औंधी के गढ़चिरौली और कांकेर ज़िले से लगे सुदूर दक्षिण के जंगलों में बसे अंतिम गाँव- निडेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 27वीं बटालियन द्वारा एक मेडिकल और पशु चिकित्सा कैम्प आयोजित किया गया I मौक़े पर गाँव के युवक और युवतियों को ट्रैक पैंट का वितरण भी किया गया I
27वीं बटालियन आईटीबीपी के कमांडेंट विवेक कुमार पाण्डेय ने शिविर में उपस्थित ग्रामवासियों और गाँव के युवाओं को शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया I कमांडेंट ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य और गाँव में साफ़ सफ़ाई के विषय में चर्चा की एवं लोगों को स्वच्छता के विषय में जागरूक किया I उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के विषय में भी लोगों को साथ मिलकर काम करने हेतु आह्वान भी किया I
इस मौक़े पर विभिन्न जन कल्याणकारी केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया I
कैम्प में आइटीबीपी के डॉक्टर वीरेंद्र द्वारा गाँव के बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों की निःशुल्क चिकित्सा जाँच कर उन्हें दवाइयाँ प्रदान की गईं I साथ ही, पशु चिकित्सा अधिकारियों- डॉक्टर मनोरंजन और डॉक्टर ब्रजेश ने ग्रामीणों के पशुओं की चिकित्सा जाँच की, आवश्यकतानुसार, जानवरों को टीके लगाए गए और पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दवाइयों आदि का वितरण किया गया I
कैम्प में युवक युवतियों को ट्रैक पैंट का भी वितरण किया गया I यह पहली बार है जब निडेली गाँव में इस प्रकार का कोई जनता के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम सह सहायता जागरूकता कैम्प आयोजित किया गया है I
इस अवसर पर, ग्राम पटेल हरसिंग बैगा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा और बच्चे उपस्थित रहे I