मानपुर पुलिस ने की शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही


जिला मोहला मानपुर अंचौकी
दिनांक 18/03/24
सुग्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत मानपुर पुलिस की अवैध शराब कोचियो पर बड़ी कार्यवाही।
अलग-अलग दो शराब कोचियों पर की गई 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही।
दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 170 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 2.160 बल्क लीटर, जप्त शराब की कुल मात्रा 172.160 बल्क लीटर।
आरोपी 01. मनोज कुमार तुलावी ग्राम खैरकट्टा थाना मानपुर से 150 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 15000/-रूपये एवं बिक्री रकम 550/-रूपये जुमला कीमती 15550/-रूपये को किया गया जप्त।
आरोपी 02. अब्दुल रज्जाक ग्राम कोसारावपारा मानपुर थाना मानपुर से 20 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/-रूपये एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरा हुआ मात्रा 2.150 लीटर कीमती 960/-रूपये जुमला मात्रा 22.160 बल्क लीटर एवं एक स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एबी 7042 कीमती 40000/-रूपये को किया गया जप्त।
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अं०चौकी श्री यशपाल सिंह (IPS) के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मयंक गुर्जर (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री पीताम्बर पटेल तथा श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मानपुर उप निरीक्षक रविशंकर डहरिया के कुशल नेतृत्व में सुध्घर जन सुरक्षित जिला अभियान के तहत अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब कोचियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 17.03.2024 को घटना स्थल ग्राम खैरकट्टा पहुंचकर मनोज कुमार तुलावी के घर बाड़ी को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करने से सफेद रंग के 15 लीटर वाले 04 नग प्लास्टिक डब्बा में करीबन 60 लीटर, नीला रंग के प्लास्टिक वाला एक नग डब्बा के अंदर करीबन 30 लीटर एवं 03 नग 20 लीटर वाले सफेद रंग को She प्लास्टिक इन्ग में करीबन 60 लीटर कुल 150 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शरब कीमती 15000/-रूपये एवं विकी रकम 550/-रूपये जुमला कीमती 15550/-रूपये को क्ष गगहान के विधिवत जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा आरोपी अब्दुल रज्जाक के कब्जे से सफेद रंग के 20 लीटर वाले प्लास्टिक के जेरेकिन में 20 लीटर हाथ भटूट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 2000/-रूपये एवं 12 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरा हुआ जुमला 2160 एमएल शराब कीमती 960/-रूपये जुमला शराब 22.160 लीटर तथा एक स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एबी 7042 पुरानी इस्तेमाली कीमती 40000/-रूपये जुमला कीमती 42960/-रूपये को समक्ष गवाहान के विधिवत जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक- अरविंद उंदिरवाड़े, सुरेश सिंन्हा, उमेश यादव, नवलूराम घावड़े, आरक्षक जवाहर पाटील, दानूराम उसारे, गौतम सिंह, लोकेश राजपूत, नंदकुमार यादव, रविकेसरवानी, डीएसएफसी महिला आरक्षक संकाय दरों, बुधियारिन का सराहनीय योगदान रहा।