थाना खडगांव पुलिस ने की कच्ची महुआ शराब पर कारवाही


जिला-मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी
दिनांक – 15.04.2024
अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु निर्माण करने वालों के विरूध्द थाना खडगांव पुलिस की कार्यवाही
आरोपी सरदू राम उसेडी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे उसे घर परछी से एक नीला प्लास्टिक ड्रम में 13 बल्क लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमति 1560 रूपये एवं बिक्री रकम 240 जुमला रकम 1800 रूपये को किया गया जप्त ।
विवरण- सुघ्घरजन सुरक्षित जिला अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी श्री वाय.पी. सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीतांबर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर श्री मयंक तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी खडगांव निरीक्षक ईश्वर ध्रुव के नेतृत्व में दिनांक 14.04.2024 को मुखबीर की सूचना पर ग्राम मरापीटोला खरदी में आरोपी सरदू राम उसेडी पिता दुकलू राम उसेडी उम्र 48 साल साकिन मरापीटोला खरदी थाना खडगांव जिला मो.मा.अं0चौकी के कब्जे से एक नीला रंग के प्लास्टिक ड्रम में 13 बल्कज लीटर कच्ची महुआ शराब कीमति 1560 रूपये एवं बिक्री रकम 240 रूपये जुमला कीमति 1800 रूपये को जप्ता कर अपराध क्र0 41/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में सहा. उप निरी. जगमोहन कुजाम, प्र0आर0 841 कृष्णपाल द्विवेदी, आर. 264 कैलाश मसीह, आर. 1334 भुपेन्द्र यादव, म. आर. 1811 देवकी देवागन की सराहनीय भुमिका रही ।